ब्यूरो चीफ जावेद अहमद सिद्दीकी
अम्बेडकरनगर। नगर पंचायत् अशरफ पुर किछौछा के बसखारी के पश्चिमी चौराहे पर देर रात तक शराबियो का जमावड़ा लगा रहता है। जिससे राहगीरों श्रद्धालुओ,क्षेत्रीय आने जाने वाले लोगो को भारी मुसीबतो का सामना करना पड़ता है। ये शराबी आने जाने वाली महिलाओ पर भी अपनी अभद्र बोली से छीटा कशी करते रहते है मना करने पर छेड़छाड़ और भद्दी भद्दी गाली देते है। ये शराबी अपनी गाड़ी रोड पर खड़ी कर जमा लगा देते है गाड़ी हटाने के लिए कहने पर मार पीट पर उतारू हो जाते है और बसखारी पुलिस तमाशा बीन बन कर सिर्फ तमाशा देखती है । पुलिस की हिम्मत नही होती की इन शराबियो पर कोई करवाई कर सके। क्योकि ये शराबी किसी न किसी संघटन पार्टी या ऊँचे रशूख वाले होते है। पुलिस वाले करवाई तो छोड़िये इनके पास आने से भी डरते है ज्ञात हो यही से विश्व विख्यात धर्मिक स्थल दरगाह शरीफ जाने का मुख्य रास्ता है जो की सभी धर्मो का आस्था का केंद्र है रात भर श्रद्धालुओ का आना जाना लगा रहता है जिनमे बच्चियां महिलाये भी होती है । इन्हें शराबियो के अभद्र अशोभनीय शब्दों के बीच से होकर गुज़रना पड़ता है और बसखारी पुलिस सिर्फ देखती रह जाती है। जिससे इन शराबियो का मन बढ़ा हुआ है। क्षेत्र एक सम्मानित व्यक्ति ने नाम ना बताने की शर्त पर बताया की रात में ज़रूरी काम पड़ने पर भी क्षेत्रीय लोग इन शराबियो के डर के मारे बसखारी चौराहे पर आने से डरते है क्योंकि ये शराबी छोटी छोटी बातो पर मार पीट और खून खराबे की बात करने लगते है । अस्पताल जाने के लिये भी इसी चौराहे से होकर गुज़रना पड़ता है ।ऐसे में लोगो की उम्मीद सिर्फ अम्बेडकर नगर पुलिस कप्तान पर टिकी हुईहै ।लोगो को उम्मीद पुलिस कप्तान साहब जल्द ही कोई ठोस कदम उठाएंगे। जिससे क्षेत्र के इस परेशानी से निजात मिल सके
न
अम्बेडकरनगर। नगर पंचायत् अशरफ पुर किछौछा के बसखारी के पश्चिमी चौराहे पर देर रात तक शराबियो का जमावड़ा लगा रहता है। जिससे राहगीरों श्रद्धालुओ,क्षेत्रीय आने जाने वाले लोगो को भारी मुसीबतो का सामना करना पड़ता है। ये शराबी आने जाने वाली महिलाओ पर भी अपनी अभद्र बोली से छीटा कशी करते रहते है मना करने पर छेड़छाड़ और भद्दी भद्दी गाली देते है। ये शराबी अपनी गाड़ी रोड पर खड़ी कर जमा लगा देते है गाड़ी हटाने के लिए कहने पर मार पीट पर उतारू हो जाते है और बसखारी पुलिस तमाशा बीन बन कर सिर्फ तमाशा देखती है । पुलिस की हिम्मत नही होती की इन शराबियो पर कोई करवाई कर सके। क्योकि ये शराबी किसी न किसी संघटन पार्टी या ऊँचे रशूख वाले होते है। पुलिस वाले करवाई तो छोड़िये इनके पास आने से भी डरते है ज्ञात हो यही से विश्व विख्यात धर्मिक स्थल दरगाह शरीफ जाने का मुख्य रास्ता है जो की सभी धर्मो का आस्था का केंद्र है रात भर श्रद्धालुओ का आना जाना लगा रहता है जिनमे बच्चियां महिलाये भी होती है । इन्हें शराबियो के अभद्र अशोभनीय शब्दों के बीच से होकर गुज़रना पड़ता है और बसखारी पुलिस सिर्फ देखती रह जाती है। जिससे इन शराबियो का मन बढ़ा हुआ है। क्षेत्र एक सम्मानित व्यक्ति ने नाम ना बताने की शर्त पर बताया की रात में ज़रूरी काम पड़ने पर भी क्षेत्रीय लोग इन शराबियो के डर के मारे बसखारी चौराहे पर आने से डरते है क्योंकि ये शराबी छोटी छोटी बातो पर मार पीट और खून खराबे की बात करने लगते है । अस्पताल जाने के लिये भी इसी चौराहे से होकर गुज़रना पड़ता है ।ऐसे में लोगो की उम्मीद सिर्फ अम्बेडकर नगर पुलिस कप्तान पर टिकी हुईहै ।लोगो को उम्मीद पुलिस कप्तान साहब जल्द ही कोई ठोस कदम उठाएंगे। जिससे क्षेत्र के इस परेशानी से निजात मिल सके
न
Post A Comment:
0 comments so far,add yours