अम्बेडकरनगर। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में अधिशासी अधिकारी अवैध तरीके से भवन निर्माण की अनुमति देकर अनोचित ढंग से भवन का निर्माण करा रहे हैं रसूलपुर वार्ड में बिना चेयरमैन की अनुमति के भवन निर्माण अधिशासी अधिकारी अनोचित ढंग से करा रहे हैं जिससे दो पक्षों में मारपीट की नौबत आ गई एक तरफ निषाद बिरादरी तो दूसरी तरफ सत्ता पक्ष के नेता जो दोनों आबादी की भूमि को हड़पना चाहते थे चेयरमैन ने दोनों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया था वही चेयरमैन के बाहर जाने पर ईओ अवैध तरीके से अनुमति दे दिया जिस से आम जनता में रोष है निर्माण को लेकर दोनों पक्षों में मारपीट हो गई चेयरमैन शबाना खातून का कहना है कि बिना परमिशन के अवैध तरीके से भवन निर्माण अधिशासी अधिकारी करा रहे है नगर पंचायत के सांप्रदायिक माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं आबादी की जमीन को अनोचित ढंग से परमिशन दिए जाने से जहां जनता में रोष है वही बगैर अध्यक्ष को जानकारी दिये  काम कराया जा रहा है जिसकी शिकायत थाना प्रभारी से की गई तो कुछ असर नहीं पड़ा अध्यक्ष का कहना है कि सरकार जहां एंटी भू माफियाओं के खिलाफ मुहिम चला रही वहीं दूसरी तरफ आबादी की भूमि पर अवैध निर्माण का कार्य कराया जा रहा है मालूम हुआ कि नगर पंचायत से उक्त भूमि का मानचित्र स्वीकृत नहीं है स्वीकृत में अध्यक्ष के ही आदेश से होता है निर्माण बिना मानचित्र के पास हुए किया जा रहा है
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours