अम्बेडकरनगर मुखबिर की सूचना पर  पुलिस को मिली  जानकारी पर बसखारी एसओ मनबोध तिवारी अपने हमराहियों के साथ  खादिम टोला पहुंचे बसखारी थाना के खादिम टोला किछौछा में मुखबिर की सूचना पर थानाध्यक्ष मनबोध तिवारी ने पुलिस बल के साथ छापे मारी किया। जहाँ यार मोहम्मद व शाह मोहम्मद पुत्रगण नईमुल्ला अपने घर के पीछे हाते में दो गाय काट कर उसे बेच रहे थे। मौके पर पुलिस को गाय का कटा सर, चमड़ा व दो कुन्तल मांस सिहित पाँच अदद चाकू, तराजू, विभिन्न तरह के बाट, रस्सी, प्लास्टिक की पन्नी आदि सामान मिला जिससे पुलिस ने कब्जे में लेते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। घटना स्थल पर भीड़ जमा होते देख थानाध्यक्ष ने काफ़ी सूझ बूझ का परिचय देते हुए सभी को संतुष्ट किया और अभियुक्तों व अन्य सामानों को थाने पर ले कर आ गई। उक्त घटना के सम्बंध में पुलिस ने अपराध संख्या 69/18 पर 3/5 ए/8 गौवध निवारण अधिनियम व मुकदमा संख्या 70/18 पर 4/25 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। आरोपी यार मोहम्मद पर पुलिस ने पूर्व में भी पशु क्रूरता अधिनियम, गौवध अधिनियम, एनडीपीएस व गुंडा एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही की है। उक्त अभियान में थानाध्यक्ष मनबोध तिवारी सहित उप निरीक्षक सदरुद्दीन खान, कांस्टेबल राशिद खान, कांस्टेबल सुरेश व कांस्टेबल शिवलाल यादव शामिल रहे। पुलिस की त्वरित कार्यवाही का स्थानीय लोगों ने स्वागत भी किया है।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours