अब्दुल्लाह शेख आजमगढ़
4 - 07 - 2018
आजमगढ़। सठियांव ब्लाक के नरेगा सेल में बुधवार को अधिकारियो का दावतनामा चर्चा का विषय बना है । दो घंटे तक परिसर में इनकी मौजूदगी को लेकर फिल्ड के कर्मचारी व प्रधान हलकान थे पता नही किस गांव में जांच करने पहुंच जाय । बाद में पता लगा हाकिम लोग बाटी चोखा की दावत पर आए है।
सठियांव ब्लाक मुख्यालय पर अपराह्न ढाई बजे अफरा तफरी मच गई कारण तीन गाड़ी से जिले के तीन अधिकारी आचानक आ धमके इनके आने की जानकारी केवल कार्यालय के लोगो को थी इस नाते फिल्ड के कर्मचारी हाफने लगे।हाकिम लोग खंड विकास अधिकारी के कार्यालय में तकरीबन एक घंटे बैठे थे ।फिर नरेगा सेल का दरवाजा बंद हुआ ।बाटी चोखा के बाद जब अधिकारी बाहर आये तो पता चला कि दावत थी ।इस बीच मीडिया के लोगो ने आने का कारण खोजना शुरू किया तो बड़े बाबू ने बताया कि वैसे ही बाटी चोखा खाने आ गए थे। ध्यान रहे जनपद में प्रधान मंत्री के आगमन को लेकर जिले के अधिकारी हलकान है ऐसे में सठियांव ब्लाक में दावतनामा चर्चा चल रही है ।
4 - 07 - 2018
आजमगढ़। सठियांव ब्लाक के नरेगा सेल में बुधवार को अधिकारियो का दावतनामा चर्चा का विषय बना है । दो घंटे तक परिसर में इनकी मौजूदगी को लेकर फिल्ड के कर्मचारी व प्रधान हलकान थे पता नही किस गांव में जांच करने पहुंच जाय । बाद में पता लगा हाकिम लोग बाटी चोखा की दावत पर आए है।
सठियांव ब्लाक मुख्यालय पर अपराह्न ढाई बजे अफरा तफरी मच गई कारण तीन गाड़ी से जिले के तीन अधिकारी आचानक आ धमके इनके आने की जानकारी केवल कार्यालय के लोगो को थी इस नाते फिल्ड के कर्मचारी हाफने लगे।हाकिम लोग खंड विकास अधिकारी के कार्यालय में तकरीबन एक घंटे बैठे थे ।फिर नरेगा सेल का दरवाजा बंद हुआ ।बाटी चोखा के बाद जब अधिकारी बाहर आये तो पता चला कि दावत थी ।इस बीच मीडिया के लोगो ने आने का कारण खोजना शुरू किया तो बड़े बाबू ने बताया कि वैसे ही बाटी चोखा खाने आ गए थे। ध्यान रहे जनपद में प्रधान मंत्री के आगमन को लेकर जिले के अधिकारी हलकान है ऐसे में सठियांव ब्लाक में दावतनामा चर्चा चल रही है ।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours