न्यूज़ रिपोर्टर जावेद अहमद सिद्दीकी
सावन माह में भगवान शिव पर जलाभिषेक करने जाते समय बसखारी में DJ कम्पटिशन का आयोजन किया गया । जीतने के उमीद से तमाम DJ वालो ने कंपटीशन में प्रतिभाग किया था । प्रतिभाग के दौरान कटेहरी के राजन DJ ने बाजी मारते हुए प्रतियोगिता को जीत लिया। प्रतियोगिता जीतने पर युवा बसपा नेता शरद यादव ने राजन DJ को ₹11000 नगदी बतौर पुरस्कार दिया गया ।इस मौके पर जय महाकाल कांवरिया संघ के अध्यक्ष श्रवण कश्यप, अर्जुन ,सतीश कनौजिया ,सुभाष कनौजिया, विशाल मोदनवाल, विकास मद्धेशिया, विनोद कुमार, सौरभ विश्वकर्मा ,राहुल कुमार गौड़, मोहम्मद इरफान ,मोहम्मद फैसल अंसारी,अजय कुमार वसीउल्लाह उर्फ
सबलू व आदि लोग मौजूद रहे।
सावन माह में भगवान शिव पर जलाभिषेक करने जाते समय बसखारी में DJ कम्पटिशन का आयोजन किया गया । जीतने के उमीद से तमाम DJ वालो ने कंपटीशन में प्रतिभाग किया था । प्रतिभाग के दौरान कटेहरी के राजन DJ ने बाजी मारते हुए प्रतियोगिता को जीत लिया। प्रतियोगिता जीतने पर युवा बसपा नेता शरद यादव ने राजन DJ को ₹11000 नगदी बतौर पुरस्कार दिया गया ।इस मौके पर जय महाकाल कांवरिया संघ के अध्यक्ष श्रवण कश्यप, अर्जुन ,सतीश कनौजिया ,सुभाष कनौजिया, विशाल मोदनवाल, विकास मद्धेशिया, विनोद कुमार, सौरभ विश्वकर्मा ,राहुल कुमार गौड़, मोहम्मद इरफान ,मोहम्मद फैसल अंसारी,अजय कुमार वसीउल्लाह उर्फ
सबलू व आदि लोग मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours