न्यूज़ रिपोर्टर जावेद अहमद सिद्दीकी
नगर पंचायत अशरफ पुर किछोछा के बसखारी बाजार के सब्ज़ी मंडी में आढ़ती द्वारा बीच रोड पर ट्रक और पिकअप खड़ी करके ही सब्ज़िया बेची जाती है ।जिससे पूरे बाज़ार का आवागमन ठप्प हो जाता है।स्कूल जाने वाले छात्र छात्राओं को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है । मरीज़ों की हालत तो और बुरी हो जाती है क्योंकि इसी रास्ते पर होकर कई हॉस्पिटलों तक जाया जाता है । रोज़ाना सुबह यह आढ़ती ट्रक खड़ा करके सब्ज़ी बेचता है मना करने पर मार पीट और गाली गलौज पर उतारू हो जाता है।इस मनबढ़ और लड़ाकू किस्म के आढ़ती से पूरे क्षेत्र वासी परेशान है ।अगर किसी ने गलती से भी ट्रक हटाने को कहा तो ये आढ़ती और उसके आदमी निपट लेने की बात करते है।
नगर पंचायत अशरफ पुर किछोछा के बसखारी बाजार के सब्ज़ी मंडी में आढ़ती द्वारा बीच रोड पर ट्रक और पिकअप खड़ी करके ही सब्ज़िया बेची जाती है ।जिससे पूरे बाज़ार का आवागमन ठप्प हो जाता है।स्कूल जाने वाले छात्र छात्राओं को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है । मरीज़ों की हालत तो और बुरी हो जाती है क्योंकि इसी रास्ते पर होकर कई हॉस्पिटलों तक जाया जाता है । रोज़ाना सुबह यह आढ़ती ट्रक खड़ा करके सब्ज़ी बेचता है मना करने पर मार पीट और गाली गलौज पर उतारू हो जाता है।इस मनबढ़ और लड़ाकू किस्म के आढ़ती से पूरे क्षेत्र वासी परेशान है ।अगर किसी ने गलती से भी ट्रक हटाने को कहा तो ये आढ़ती और उसके आदमी निपट लेने की बात करते है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours