न्यूज़ रिपोर्टर जावेद अहमद सिद्दीकी
अम्बेडकरनगर। हंसवर थाना क्षेत्र के कटोखर निवासी युवा कवि चित्रकार व बांसुरी वादक मुकेश प्रजापति मधुर पुत्र जगत नारायण प्रजापति को गोल्डन इंडिया- अचीवमेंट अवार्ड मिलने के बाद पहली बार अपनी जन्मभूमि कटोखर आने पर क्षेत्रवासी एवं ग्रामवासियों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गाव में आते ही लोगों ने गुलाब के फूल से स्वागत किया लोगों ने ख़ुशी में मिठाईयां बाटी मुकेश प्रजापति ने बताया यह श्रेय माता पिता को जाता जिन्होंने आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया ।इस दौरान समाजसेवी नारद विश्वकर्मा जवाहरलाल मौर्य वीरेंद्र मौर्य चंद्रभान रवि सोनी राशिद अनवर बैतुल्लाह सुग्रीम कनौजिया सुनील यादव रामजीत रंजीत मोर्य अखिलेश गुप्ता अनिल सोनी अनुप्रिया सुमित तिवारी मनमोहन अजय मद्धेशिया पंकज सोनी आदि लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया
अम्बेडकरनगर। हंसवर थाना क्षेत्र के कटोखर निवासी युवा कवि चित्रकार व बांसुरी वादक मुकेश प्रजापति मधुर पुत्र जगत नारायण प्रजापति को गोल्डन इंडिया- अचीवमेंट अवार्ड मिलने के बाद पहली बार अपनी जन्मभूमि कटोखर आने पर क्षेत्रवासी एवं ग्रामवासियों ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गाव में आते ही लोगों ने गुलाब के फूल से स्वागत किया लोगों ने ख़ुशी में मिठाईयां बाटी मुकेश प्रजापति ने बताया यह श्रेय माता पिता को जाता जिन्होंने आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया ।इस दौरान समाजसेवी नारद विश्वकर्मा जवाहरलाल मौर्य वीरेंद्र मौर्य चंद्रभान रवि सोनी राशिद अनवर बैतुल्लाह सुग्रीम कनौजिया सुनील यादव रामजीत रंजीत मोर्य अखिलेश गुप्ता अनिल सोनी अनुप्रिया सुमित तिवारी मनमोहन अजय मद्धेशिया पंकज सोनी आदि लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया
Post A Comment:
0 comments so far,add yours