न्यूज़ रिपोर्टर  जावेद अहमद सिद्दीकी

कांवड़ यात्रा के मद्देनजर बाबा गोविंद साहब पावन स्थल पर प्रशासनिक लापरवाही के कारण साफ सफाई व्यवस्था जर्जर है आपको बताते चलें कि अंबेडकर नगर जनपद के रामनगर विकासखंड क्षेत्र के सिद्ध पीठ तपोस्थली महात्मा गोविंद साहब स्थल के परिसर में गंदगियों का एवं बड़ी-बड़ी झाड़ियों का अंबार लगा हुआ है। जहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा इस श्रावण माह के पावन पर्व पर शिव भक्तों एवं कांवड़ वालों के लिए साफ सफाई देखभाल पेयजल साथ आदि के लिए उचित प्रबंध किया जाने का निर्देश जारी किए हैं वही कांवर यात्रा को लेकर जिले में लगभग 1 माह से प्रबंध करने के लिए तैयारी में जुटे हुए हैं लेकिन प्रशासन के लोग  महज 1 हफ्ते ही शेष बचे हुए हैं भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए बाबा गोविंद साहब तपोस्थली में क्षेत्र के लगभग कई हजार संख्या के लोग अयोध्या धाम से जल लेकर आते हैं जलाभिषेक इस माह में कांवरियों के डोलियों का जत्था 13 14 जुलाई से बाबा गोविंद साहब में आना जाना एवं जमावड़ा लगा रहता है । 15 तारीख को होगा जला अभिषेक इसके लिए ना तो अभी तक शिव भक्तों के कावर रखने की व्यवस्था और ना ही साफ-सफाई की व्यवस्था की गई है इस तपोस्थली में साफ सफाई व्यवस्था की तैयारी कांवड़ के मद्देनजर व्यवस्था नहीं हो पाई हैं पूरी । वही बीजेपी नेता रामप्रीत गौतम अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष ने बताया कि सरकार श्रावण मास के इस पावन पर्व पर शिव भक्तों एवं कावरियों के लिए रास्ते से लेकर साफ सफाई पेयजल ठहरने की उचित व्यवस्था और देखरेख के लिए पुलिस प्रशासन की व्यवस्था आदि के उचित प्रबंध हेतु सरकार  ने दिए प्रशासन को निर्देश वही जलालपुर , रफीगंज , नीमटीनी, बिलारी,  करीमनगर अमोला, बुजुर्ग , शुकुल बाजार, रामनगर,  नेवरी ,भगवानपुर ,मंझरिया, गोपालपुर ,अहरौली ,गोविंद साहब आदि कांवरिया संघ के लोगों का कहना है कि बाबा गोविंद साहब में शिव भक्तों को शौच जाने के लिए तमाम प्रकार की दिक्कतें उठानी पड़ती है इस कारण सरकारी शौचालय खोलने के लिए शासन-प्रशासन एवं जिला पंचायत अध्यक्ष से मांग की हैं जिससे गंदगी आदि ना फ़ैलें जिससे शिव भक्तों को कठिनाइयों का सामना ना करना पड़े

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours