अम्बेडकरनगर । नगर पंचायत अशरफपुर किछोछा के मीटिंग हॉल में सभासदों की मांग पर एक आकस्मित  बैठक आहूत की गई जिस में पिछली बैठक के दौरान पारित प्रस्ताव को पढ़कर सुनाएगा इस प्रस्ताव के अनुसार व्यवसायिक कमरो पर लगाये गये करो में संशोधन की मांग की गई अध्यक्ष द्वारा ₹1000 प्रति कमरे के हिसाब से कर लगाया गया था जो आम जनता के हितों में लगाया गया था जिस पर सभासद दस्तगीर अहमद आत्माराम वर्मा ने कहा कि व्यवसाय कर सौ रुपया से 500 रुपया रखा जाए काफी विचार-विमर्श के बाद  आत्माराम दस्तगीर मायाराम शिवपूजन जफरुल्लाह अमर बहादुर अनुराधा रमापति देवी सुनीता देवी रजिया खातून ज़हीन अब्बास फरहान खान के द्वारा आम सहमति ना बनपाने के कारण अध्यक्ष शबाना खातून द्वारा या निष्कर्ष निकाला गया कि उक्त प्रस्ताव तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया जाए अब नगर पंचायत में पूर्ण अधिशासी अधिकारी द्वारा 2012 में लाया गई नियमावली जिसमें 4250 वर्ग का ₹30000 कर लाया गया था वही कर लागू रहेगा जो जनता के हितों के लिए सही नहीं है सभासदों ने अपनी वाहवाही लूटने के लिए आम जनता का नुकसान कराया है।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours