न्यूज़ रिपोर्टर मोकीम खान किछौछा
मरकज़ी अंजुमन फलाहुल मुस्लिमीन सोसाइटी अशरफपुर किछौछा की जानिब से मुहर्रम उल हराम के मौके पर एक बड़े जलसे का इनेकात दरगाह शरीफ के कर्बला मैदान में किया गया किय़ा गया ।जिसमे मुस्लिम धर्मगुरुओ ने अपने विचार व्यक्त किये । लोगो ने बड़ी अक़ीदत मुस्लिम धर्म गुरुओं की बाते सुनी और बीच बीच मे इस्लामिक नारे लगाते रहे दूरदराज से आए हुए तमाम हज़ारो अकीदत मन्द मौजूद रहे । जिसमें नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के चेयरमैन प्रतिनिधि सैयद गौस अशरफ ,सभासद लड्डू खादिम स्वरा इकराम मौलाना आफताब अंसारी व कमेटी के सभी सम्मानित सदस्य गण मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours