राज कुमार शर्मा ब्यूरो चीफ सुल्तानपुर
ARTO प्रशासन माला वाजपेई जनता की समस्याओं को लेकर हुई सकत और विभाग के दलालों पर चलाया प्रशासन का डंडा..
ARTO प्रशासन परिवहन विभाग के कार्यालय पर बिचौलियों के द्वारा जनता से अवैध वसूली को लेकर कई दिनों से आ रही थी शिकायत जिस पर जिलाधिकारी के निर्देश पर यहां अभियान चलाया गया।
अतिक्रमण कारियों को दी गई कड़ी चेतावनी...
उप संभागीय परिवहन कार्यालय के आस पास अवैध ढंग से दुकान चला रहे लोगों पर भी SDM सदर सख्त नजर आये SDM ने गलत ढंग से दुकान लगाए लोगों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द अतिक्रमण हटा लें, इसके बाद भी अगर कोई अनुशासन को भंग करता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
SDM सदर उप संभागीय परिवहन कार्यालय के सुंदरता का और ARTO प्रशासन माला वाजपेई के शक्ति से काम को लेकर सराहना किया।
सुल्तानपुर: उप संभागीय परिवहन विभाग में दलालों की बढ़ती सक्रियता को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया ऐसे में SDM सदर व नगर कोतवाली की संयुक्त टीम ने उपसंभागीय परिवहन विभाग के कार्यालय में छापेमारी की। छापेमारी देखते ही विचौलिये में मचा हड़कंप इधर-उधर भागने लगे पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ा जांच के दौरान संदिग्ध पाँच लोगों को ARTO प्रशासन माला वाजपेई ने दिया पुलिस के हवाले और पूछताछ के बाद कोतवाली ले गई पुलिस। अन्य को दी गई कड़ी चेतावनी और कहाँ की दलालों को कार्यालय में देखा गया तो उस पर कार्रवाई तय है।
ARTO प्रशासन माला वाजपेई जनता की समस्याओं को लेकर हुई सकत और विभाग के दलालों पर चलाया प्रशासन का डंडा..
ARTO प्रशासन परिवहन विभाग के कार्यालय पर बिचौलियों के द्वारा जनता से अवैध वसूली को लेकर कई दिनों से आ रही थी शिकायत जिस पर जिलाधिकारी के निर्देश पर यहां अभियान चलाया गया।
अतिक्रमण कारियों को दी गई कड़ी चेतावनी...
उप संभागीय परिवहन कार्यालय के आस पास अवैध ढंग से दुकान चला रहे लोगों पर भी SDM सदर सख्त नजर आये SDM ने गलत ढंग से दुकान लगाए लोगों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द अतिक्रमण हटा लें, इसके बाद भी अगर कोई अनुशासन को भंग करता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
SDM सदर उप संभागीय परिवहन कार्यालय के सुंदरता का और ARTO प्रशासन माला वाजपेई के शक्ति से काम को लेकर सराहना किया।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours