बसखारी, अम्बेडकर नगर, 30 अक्टूबर। स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के कसाई टोला में बसखारी पुलिस ने दबिश देते हुए लगभग सात कुंतल से अधिक गौ मांस सहित गोकशी व मांस बिक्री में प्रयुक्त होने वाले औजार पकड़ने का दावा किया है। जबकि गोकशी में लिप्त लोगों के भागने की बात पुलिस के द्वारा बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की भोर में बसखारी पुलिस को मुखबिर के द्वारा किछौछा के निषाद नगर कसाई टोला के एक मकान में गोकशी के कार्य मे कुछ लोगों के द्वारा लिप्त होकर गोकशी करने की सूचना मिली। मुखबिर के द्वारा बताए गए स्थान पर जब चौकी इंचार्ज दिनेश यादव ने हमराही सिपाहियों के साथ घेराबंदी करते हुए दबिश दी तो मौके पर गोकशी के कार्य में लिप्त लोग पुलिस को चकमा देते हुए फरार हो गए। जबकि पुलिस को मौके से 7 कुंटल से अधिक गौ मांस व गोकशी के कार्य में व खरीद बिक्री में प्रयुक्त होने वाला दो बांका, पांच चाकू, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, एक बैग सहित अन्य सामान बरामद हुए हैं। गौ मांस की कुछ मात्रा को पैक कराकर लैब में सैंपल के लिए भेजने के साथ ही बसखारी पुलिस ने बरामद गौमांसो को जेसीबी की सहायता से जमीन में गढ़वा दिया है। जबकि इस मामले में अजमेरी व नबी अल्लाह पुत्र गण कलाम तुल्ला,दानिश पुत्र असलम, नाटे पुत्र अज्ञात, सोनू पुत्र भोला,शीबू पुत्र नसीम, गुड्डू पुत्र नक्कू, हयात मोहम्मद पुत्र सलामतुउल्लाह, हनीश पुत्र वाहिद को नामजद व एक अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करते हुए बसखारी पुलिस ने फरार हुए आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का दावा किया है। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष बसखारी बेचू सिंह यादव ने बताया कि इस मामले में गोकशी सहित अन्य धाराओं से संबंधित मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के सारे जरूरी प्रयास किए जा रहे हैं।
Home
Unlabelled
बसखारी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी सात कुंतल गोमास बरामद
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours