न्यूज़ रिपोर्टर जावेद सिद्दीकी
लोकसभा चुनाव की शुरुआत होते ही सभी पार्टियों के नेताओं का क्षेत्र में दौरे का सिलसिला शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने अंबेडकर नगर जिले में नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में स्थित सूफी संत सैय्यद हजरत मखदूम अशरफ सिमनानी के दर पर चादर चढ़ाई और लोगो के लिए अमन चैन की दुआ मांगी। बताते चलें कि राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने खानकाह अशरफिया शैख ए आलम सरकार कला दरगाह किछौछा शरीफ में आगमन करने के बाद सूफी संत की चौखट पर पहुंच कर चादर पोशी की और देश के लिए अमन चैन की दुआ मांगी। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि मखदूम साहब ने राजपाठ को ठोकर मार कर लोगों की सेवा की । मैं यहां आकर यही बताना चाहता हूं कि झूठ फरेब से सत्ता हासिल की जा सकती है झूठे वादे करके ढोंग करके जनता को छला जा सकता है किंतु देश और प्रदेश का विकाश नहीं किया जा सकता। मैं झूठ फरेब की राजनीति नहीं करता हूं भागीदारी का वादा नहीं करने आया हूं बल्कि भागीदारी देने आया हूं ।
सम्मान की लड़ाई लड़ने में सभी लोगो को एक साथ खड़े होकर झूठे वादे और नफरत की राजनीति को करार जवाब देना चाहिए। मैं समझता हूं कि किसान परेशान है युवा बेरोजगार है गरीब आदमी से जीने का सहारा छीनकर अमीरों की तिजोरीओं में भरी जा रही है अब इन सबके खिलाफ वोट का प्रयोग जनता को करना चाहिए। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि मेरे पास लगभग 50 से भी छोटी-छोटी पार्टियां हैं और मैंने गठबंधन के लिए अवसर भी दिया यदि मुझे गठबंधन में रखा जाता तो भाजपा को इस देश से हटाने का एक अच्छा मौका होता । प्रगतिशील समाज वादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव पीरज़ादगान इन्तेज़ामिया कमेटी में भी गए जहाँ उनका जोरदार स्वागत पीरज़ादगान कमेटी के उपाध्यक्ष सैय्यद आले मुस्तफा उर्फ छोटे बाबू,आल इंडिया बज़्म ए अशरफ प्रेसिडेंट सैय्यद शादाब अशरफ,सेक्रेटरी सैय्यद खलीक अशरफ आदि लोगो ने किया व स्मृति चिन्ह भेट की। इस मौके पर सैय्यद नईम अशरफ,सैय्यद मोहम्मद अशरफ उर्फ बड़े बाबू,फ़िरोज़ हैदर ,सलाहुद्दीन,अज़ीज़ खान,सरफुउद्दीन ,लतीफ अंसारी,मेराज़ मलिक, अज़ीज़ मुजावर,नाहिद आदि लोग मौजूद रहे।
लोकसभा चुनाव की शुरुआत होते ही सभी पार्टियों के नेताओं का क्षेत्र में दौरे का सिलसिला शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने अंबेडकर नगर जिले में नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में स्थित सूफी संत सैय्यद हजरत मखदूम अशरफ सिमनानी के दर पर चादर चढ़ाई और लोगो के लिए अमन चैन की दुआ मांगी। बताते चलें कि राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव ने खानकाह अशरफिया शैख ए आलम सरकार कला दरगाह किछौछा शरीफ में आगमन करने के बाद सूफी संत की चौखट पर पहुंच कर चादर पोशी की और देश के लिए अमन चैन की दुआ मांगी। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि मखदूम साहब ने राजपाठ को ठोकर मार कर लोगों की सेवा की । मैं यहां आकर यही बताना चाहता हूं कि झूठ फरेब से सत्ता हासिल की जा सकती है झूठे वादे करके ढोंग करके जनता को छला जा सकता है किंतु देश और प्रदेश का विकाश नहीं किया जा सकता। मैं झूठ फरेब की राजनीति नहीं करता हूं भागीदारी का वादा नहीं करने आया हूं बल्कि भागीदारी देने आया हूं ।
सम्मान की लड़ाई लड़ने में सभी लोगो को एक साथ खड़े होकर झूठे वादे और नफरत की राजनीति को करार जवाब देना चाहिए। मैं समझता हूं कि किसान परेशान है युवा बेरोजगार है गरीब आदमी से जीने का सहारा छीनकर अमीरों की तिजोरीओं में भरी जा रही है अब इन सबके खिलाफ वोट का प्रयोग जनता को करना चाहिए। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि मेरे पास लगभग 50 से भी छोटी-छोटी पार्टियां हैं और मैंने गठबंधन के लिए अवसर भी दिया यदि मुझे गठबंधन में रखा जाता तो भाजपा को इस देश से हटाने का एक अच्छा मौका होता । प्रगतिशील समाज वादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव पीरज़ादगान इन्तेज़ामिया कमेटी में भी गए जहाँ उनका जोरदार स्वागत पीरज़ादगान कमेटी के उपाध्यक्ष सैय्यद आले मुस्तफा उर्फ छोटे बाबू,आल इंडिया बज़्म ए अशरफ प्रेसिडेंट सैय्यद शादाब अशरफ,सेक्रेटरी सैय्यद खलीक अशरफ आदि लोगो ने किया व स्मृति चिन्ह भेट की। इस मौके पर सैय्यद नईम अशरफ,सैय्यद मोहम्मद अशरफ उर्फ बड़े बाबू,फ़िरोज़ हैदर ,सलाहुद्दीन,अज़ीज़ खान,सरफुउद्दीन ,लतीफ अंसारी,मेराज़ मलिक, अज़ीज़ मुजावर,नाहिद आदि लोग मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours