संवाददाता - जावेद सिद्दीकी
बसखारी चौराहे पर प्रतिदिन लगने वाले घण्टो तक भीषण जाम से आम जनता को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। ज्ञात हो कि आस पास क्षेत्र के मरीज़ों को बसखारी चौराहे से होकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी या जिला अस्पताल जाना पड़ता है । जिन्हें भारी दिक्कतों का सामना जाम के कारण करना पड़ता है। स्कूली छात्र भी भारी मसक्कत करके ही स्कूल तक पहुच पाते है।दिन भर भारी भरकम जाम के कारण आने वाले यात्री भी अच्छे खासे परेशान होते है। विश्व विख्यात सूफी संत हज़रत मखदूम अशरफ की मजार पर रूहानी इलाज़ के लिए आने देश विदेश के लोगो को बसखारी चौराहे पर घण्टो तक जाम में फंस कर बेहाल हो जाते है। बसखारी पुलिस को तपती हुई धूप में जाम को हटाने में संघर्ष करना पड़ता है ।मगर जाम की समस्या जस की तस बनी रहती है। बसखारी चौराहे के भीषण जाम का कोई हल नही दिखाई दे रहा है
बसखारी चौराहे पर प्रतिदिन लगने वाले घण्टो तक भीषण जाम से आम जनता को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। ज्ञात हो कि आस पास क्षेत्र के मरीज़ों को बसखारी चौराहे से होकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी या जिला अस्पताल जाना पड़ता है । जिन्हें भारी दिक्कतों का सामना जाम के कारण करना पड़ता है। स्कूली छात्र भी भारी मसक्कत करके ही स्कूल तक पहुच पाते है।दिन भर भारी भरकम जाम के कारण आने वाले यात्री भी अच्छे खासे परेशान होते है। विश्व विख्यात सूफी संत हज़रत मखदूम अशरफ की मजार पर रूहानी इलाज़ के लिए आने देश विदेश के लोगो को बसखारी चौराहे पर घण्टो तक जाम में फंस कर बेहाल हो जाते है। बसखारी पुलिस को तपती हुई धूप में जाम को हटाने में संघर्ष करना पड़ता है ।मगर जाम की समस्या जस की तस बनी रहती है। बसखारी चौराहे के भीषण जाम का कोई हल नही दिखाई दे रहा है
Post A Comment:
0 comments so far,add yours