ब्यूरो चीफ फैमि अब्बास
अम्बेडकरनगर। थाना बसखारी पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्कूलों में हुई चोरी की घटनाओं का सफल अनावरण कर लिया है। पुलिस टीम ने अभियान चलाकर चोरी के सामान के साथ 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, वहीं 1 नफर बाल अपचारी को भी पुलिस अभिरक्षा में लिया गया है।
एसपी अभिजित आर. शंकर द्वारा मीडिया को दी गई बाइट में बताया गया कि घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए तत्काल टीमें गठित की गईं। पुलिस ने तकनीकी व सूचनात्मक आधार पर जांच आगे बढ़ाई और कम समय में ही आरोपितों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की।
अभियुक्तों के कब्जे से चोरी किए गए आवश्यक स्कूल सामग्री व अन्य सामान बरामद हुआ है। एसपी ने स्पष्ट किया कि जिले में कानून-व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
पुलिस टीम की इस सफलता की स्थानीय स्तर पर सराहना हो रही है।



Post A Comment:
0 comments so far,add yours