अम्बेडकरनगर - जलालपुर 280 विधानसभा क्षेत्र के कटघर मूसा मे रविवार को 12 बजे दिन मे लखनऊ से आये पीस पार्टी के प्रदेश प्रभारी इरफान इंजीनियर का कटघर मूसा चौराहे पर पीस पार्टी से प्रबल दावेदार के रूप मे असलम अब्बास के द्वारा माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। आगामी माह मे होने वाले जलालपुर उप चुनाव को देखते हुए जलालपुर की सरज़मीन पर नेताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। जिसमे पीस पार्टी के प्रदेश प्रभारी इरफान इंजीनियर की सभा जलालपुर मे हुई। सभा के पूर्व कटघर मूसा मे प्रबल दावेदार के रूप मे असलम अब्बास ने सैकड़ो की संख्या मे पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ कटघर मूसा से लेकर जलालपुर तक प्रदेश प्रभारी का धमाके दार सवागत एवम अभिनंदन किया। प्रदेश प्रभारी ने अपने सम्बोधन मे पार्टी के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम लोगों को मिलकर अपनी पार्टी के प्रत्याशी को 1,1 वोट दिला कर भारी मतों से विजयी दिलाना है। व पीस पार्टी को मज़बूत बनाना है। प्रदेश प्रभारी के साथ पीस पार्टी के मुख्य कार्यकर्ता शाह आलम भी मौजूद रहे। आखिर मे असलम अब्बास ने प्रदेश से आये पीस पार्टी के प्रदेश प्रभारी व मुख्य कार्यकर्ता का शुक्रिया अदा किया।
अम्बेडकरनगर - जलालपुर 280 विधानसभा क्षेत्र के कटघर मूसा मे रविवार को 12 बजे दिन मे लखनऊ से आये पीस पार्टी के प्रदेश प्रभारी इरफान इंजीनियर का कटघर मूसा चौराहे पर पीस पार्टी से प्रबल दावेदार के रूप मे असलम अब्बास के द्वारा माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। आगामी माह मे होने वाले जलालपुर उप चुनाव को देखते हुए जलालपुर की सरज़मीन पर नेताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है। जिसमे पीस पार्टी के प्रदेश प्रभारी इरफान इंजीनियर की सभा जलालपुर मे हुई। सभा के पूर्व कटघर मूसा मे प्रबल दावेदार के रूप मे असलम अब्बास ने सैकड़ो की संख्या मे पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ कटघर मूसा से लेकर जलालपुर तक प्रदेश प्रभारी का धमाके दार सवागत एवम अभिनंदन किया। प्रदेश प्रभारी ने अपने सम्बोधन मे पार्टी के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हम लोगों को मिलकर अपनी पार्टी के प्रत्याशी को 1,1 वोट दिला कर भारी मतों से विजयी दिलाना है। व पीस पार्टी को मज़बूत बनाना है। प्रदेश प्रभारी के साथ पीस पार्टी के मुख्य कार्यकर्ता शाह आलम भी मौजूद रहे। आखिर मे असलम अब्बास ने प्रदेश से आये पीस पार्टी के प्रदेश प्रभारी व मुख्य कार्यकर्ता का शुक्रिया अदा किया।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours