संवाददाता मोकीम खान


किछौछा। खेल से शारीरिक विकास के साथ-साथ सामाजिक विकास भी होता है। पढ़ाई के साथ युवाओं को खेल में भी रुचि रखनी चाहिए उक्त बातें नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार सिंह किछौछा में स्थित निजामुद्दीन नगर में आयोजित तीन दिवसीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कहीं मनोज सिंह ने कहा की हारने पर खिलाड़ियों को कभी निराश नहीं होना चाहिए वही मैच को संबोधित करते हुए चेयरमैन पद के प्रत्याशी फैजान खान ने कहा खेल का आयोजन होने से आपसी भाईचारा बढ़ती है। वही निजामुद्दीन नगर के ग्राउंड पर फाइनल मैच नेशनल बसखारी व कठोखर के बीच खेला गया बसखारी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 45 रनों का लक्ष्य दिया लक्ष्य का पीछा करते हुए कठोखर की टीम 5 ओवर में आलआउट होकर 38 रनों पर ही सिमट गई जिससे उसे हार का मुंह देखना पड़ा इस मैच के मैन ऑफ द मैच तेज गेंदबाज सैयद ओसामा हुए विजेता उपविजेता टीमों को मुख्य अतिथि के हाथों पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया इस टूर्नामेंट के सहयोग करता सभासद दस्तगीर अंसारी व मक्की सुभानी के द्वारा मुख्य अतिथियों को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया इस मौके पर   वरिष्ठ अधिवक्ता नुरुलैन अंसारी, नगर पंचायत किछौछा लिपिक अभिषेक यादव, वरिष्ठ कर्मचारी राकेश कुमार, मजलिस नेता सरफराज खान, हाफिज करीम अंसारी, अफ़सर सिद्दीकी, अज़हर अंसारी, गुलाम रब्बानी,  शाहबाज अंसारी, मोहम्मद हाशमी, अख्तर अंसारी, परवेज़ अंसारी, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours