अम्बेडकरनगर। जनपद मुख्यालय अकबरपुर में हिन्दुस्तान सेंटर पर हिन्दुस्तान अखबार के ब्यूरो चीफ सर्वजीत त्रिपाठी जी की पहल पर प्रमुख समाजसेवी एवं युवा बसपा नेता शरद यादव और उनकी टीम ने आज शुक्रवार की सुबह पांच बजे 45 हाकरों वेंडरों को11 11 किलो का खाद्यान्न पैकेट जिसमें आटा, चावल,आलू, नमक समेत अन्य सामग्री का वितरण किया। खाद्यान्न का पैकेट मिलने पर वेंडरों हाकरों के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर प्रमुख वितरक ऐजेंसी एजेंट पीयूष कटैइया समाजसेवी शरद यादव ने समाज के और सक्षम लोगों से गरीबों, जरूरतमंदों और जाड़ा, गर्मी, बरसात में घर घर अखबार पहुंचाने वाले वेंडरों हाकरों की मदद करने के लिए आगे आने की अपील की है।साथ में मोहम्मद जावेद राईंन मोहम्मद इरफ़ान नरेश यादव उर्फ़मुन्ना यादव नितिन वर्मा डॉक्टर अरविन्द मौर्या कुलदीप यादव समेत आदि लोग मौजूद रहे।
अम्बेडकरनगर। जनपद मुख्यालय अकबरपुर में हिन्दुस्तान सेंटर पर हिन्दुस्तान अखबार के ब्यूरो चीफ सर्वजीत त्रिपाठी जी की पहल पर प्रमुख समाजसेवी एवं युवा बसपा नेता शरद यादव और उनकी टीम ने आज शुक्रवार की सुबह पांच बजे 45 हाकरों वेंडरों को11 11 किलो का खाद्यान्न पैकेट जिसमें आटा, चावल,आलू, नमक समेत अन्य सामग्री का वितरण किया। खाद्यान्न का पैकेट मिलने पर वेंडरों हाकरों के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर प्रमुख वितरक ऐजेंसी एजेंट पीयूष कटैइया समाजसेवी शरद यादव ने समाज के और सक्षम लोगों से गरीबों, जरूरतमंदों और जाड़ा, गर्मी, बरसात में घर घर अखबार पहुंचाने वाले वेंडरों हाकरों की मदद करने के लिए आगे आने की अपील की है।साथ में मोहम्मद जावेद राईंन मोहम्मद इरफ़ान नरेश यादव उर्फ़मुन्ना यादव नितिन वर्मा डॉक्टर अरविन्द मौर्या कुलदीप यादव समेत आदि लोग मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours