रमजान माह के पवित्र अवसर पर लॉक डाउन की बीच जरूरतमंदों को राहत सामग्री बसखारी तथा किछौछा में सैयद दानिश तथा मोहम्मद फैजान कुरैशी के नेतृत्व में वितरित किया गया।बसखारी में नगमा क्लीनिक पर एवं किछौछा में ए आर हेल्थ केयर पर जरूरतमंदों को राहत सामग्री सैयद दानिश,मोहम्मद फैजान कुरैशी,हिशामुद्दीन,दानिश हंटर,मेराज मलिक,शारिक मलिक की टीम ने वितरित किया। इस दौरान सैयद दानिश ने कहा कि जरूरतमंदों को राहत पहुंचाना नेक कार्य है देश की इस परिस्थिति में जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाने के लिए संभ्रांत लोगों को निकलकर आना चाहिये।
रमजान माह के पवित्र अवसर पर लॉक डाउन की बीच जरूरतमंदों को राहत सामग्री बसखारी तथा किछौछा में सैयद दानिश तथा मोहम्मद फैजान कुरैशी के नेतृत्व में वितरित किया गया।बसखारी में नगमा क्लीनिक पर एवं किछौछा में ए आर हेल्थ केयर पर जरूरतमंदों को राहत सामग्री सैयद दानिश,मोहम्मद फैजान कुरैशी,हिशामुद्दीन,दानिश हंटर,मेराज मलिक,शारिक मलिक की टीम ने वितरित किया। इस दौरान सैयद दानिश ने कहा कि जरूरतमंदों को राहत पहुंचाना नेक कार्य है देश की इस परिस्थिति में जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाने के लिए संभ्रांत लोगों को निकलकर आना चाहिये।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours