अम्बेडकरनगर। कोविड-19 के कारण फैलने वाली महामारी पर अंकुश लगाने के लिए दूसरे जिलों एवं प्रदेशों से आये लोगों के लिए बने हिंदुस्तान मैरेज हाल एवं अभिनंदन मैरिज हाल अस्थाई कोरेनटाइन सेंटर में कोरेंटिन किए हुए 219 लोगों का एसडीएम टांडा अभिषेक पाठक की मौजूदगी में डाक्टरों की टीम ने मेडिकल परीक्षण करते हुए 215 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में भेज दिया।इस दौरान कोरोनावायरस वारियर्स का हौसला अफजाई करते हुए युवा बसपा नेता शरद यादव,मैरिज हाल के प्रबंधक शुजात अली खान ने डॉक्टरों की टीम के साथ एसडीएम टांडा अभिषेक पाठक को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।इस दौरान एसडीएम टांडा अभिषेक पाठक ने कहा कि यहां कोरेनटाइन किये गये 219 लोगों में से 215 लोगों को होम क्वॉरेंटाइन में मेडिकल जांच के बाद भेज दिया गया है।इस दौरान  तहसीलदार संतोष ओझा,नायब तहसीलदार प्रदीप सिंह,कानूनगो हुसैन अहमद,क्षेत्रीय लेखपाल अभिषेक वर्मा,मंसाराम यादव, आज्ञाराम मौर्य के साथ नोडल अधिकारी इंद्रसेन वर्मा,डॉक्टर पैनल डा आमिर अब्बास,डॉक्टर मसूद यूसुफ,डॉक्टर मोहम्मद जियाउद्दीन के साथ नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के लिपिक अभिषेक कुमार यादव,सैयद दानिश,मोहम्मद इरफान,राकेश प्रजापति,मो नफीश,डा हिमायत उल्लाह के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours