बसखारी अंबेडकर नगर। एक तरफ देश कोविड-19 के कारण उत्पन्न हुई वैश्विक महामारी से जूझ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र में गरीब परिवारों के चेहरों पर मुस्कान लाने के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए भी वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव एवं मोहम्मद जावेद राईन के द्वारा विशेष राशन किट के साथ एक पौधा उपलब्ध कराने का सिलसिला क्षेत्र के बसखारी ,दरगाह, किछैछा आदि स्थानों पर आज भी जारी है। समाजसेवी शरद यादव के द्वारा ईद के दौरान गरीब रोजेदार परिवारों को विशेष राशन किट के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए एक पौधा भी दिया गया था। वरिष्ठ समाजसेवी ने लॉकडाउन के पहले ही चरण से क्षेत्र में गरीबों व असहय परिवारो की मदद का बीड़ा अपने सहयोगियों के साथ मिलकर उठाया था। जो निरंतर आज भी जारी है गरीबों को दिए जाने वाले विशेष राशन किट में अरहर दाल,चना,बेसन,सूजी,सरसों तेल,चावल,आटा,आलू,प्याज, नमक,चिप्स, रिन साबुन, वाशिंग पाउडर,डिटाल साबुन,चाय पत्ती आदि के साथ अन्य जरूरी वस्तुओं को वितरित करते हुए शरद यादव लाक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी कर रहे हैं।इस दौरान सहयोगी टीम के सदस्य मोहम्मद इरफान,मोहम्मद कलाम शाह, मोहम्मद नदीम,राजा बाबू,अभिषेक यादव बड़े बाबू, सैयद दानिश,मो कैफ,सलिल यादव,भोला राय मौजूद रहे। वही वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव के साथ प्रतिष्ठित व्यवसाई अशोक अग्रवाल व सत्यम सिंघल ,समाजसेवी नितिन वर्माके द्वारा सैनिटाइजर मास्क का वितरण किया गया।
बसखारी अंबेडकर नगर। एक तरफ देश कोविड-19 के कारण उत्पन्न हुई वैश्विक महामारी से जूझ रहा है तो वहीं दूसरी तरफ क्षेत्र में गरीब परिवारों के चेहरों पर मुस्कान लाने के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए भी वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव एवं मोहम्मद जावेद राईन के द्वारा विशेष राशन किट के साथ एक पौधा उपलब्ध कराने का सिलसिला क्षेत्र के बसखारी ,दरगाह, किछैछा आदि स्थानों पर आज भी जारी है। समाजसेवी शरद यादव के द्वारा ईद के दौरान गरीब रोजेदार परिवारों को विशेष राशन किट के साथ पर्यावरण संरक्षण के लिए एक पौधा भी दिया गया था। वरिष्ठ समाजसेवी ने लॉकडाउन के पहले ही चरण से क्षेत्र में गरीबों व असहय परिवारो की मदद का बीड़ा अपने सहयोगियों के साथ मिलकर उठाया था। जो निरंतर आज भी जारी है गरीबों को दिए जाने वाले विशेष राशन किट में अरहर दाल,चना,बेसन,सूजी,सरसों तेल,चावल,आटा,आलू,प्याज, नमक,चिप्स, रिन साबुन, वाशिंग पाउडर,डिटाल साबुन,चाय पत्ती आदि के साथ अन्य जरूरी वस्तुओं को वितरित करते हुए शरद यादव लाक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी कर रहे हैं।इस दौरान सहयोगी टीम के सदस्य मोहम्मद इरफान,मोहम्मद कलाम शाह, मोहम्मद नदीम,राजा बाबू,अभिषेक यादव बड़े बाबू, सैयद दानिश,मो कैफ,सलिल यादव,भोला राय मौजूद रहे। वही वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव के साथ प्रतिष्ठित व्यवसाई अशोक अग्रवाल व सत्यम सिंघल ,समाजसेवी नितिन वर्माके द्वारा सैनिटाइजर मास्क का वितरण किया गया।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours