अम्बेडकर नगर। थाना जलालपुर के मंगुराडिला रफीगंज सम्पर्क मार्ग के समीप रामपुर डिहवा में सांसद निधि से बन रहे खड़ंजा को दबंगो ने उखाड़ कर फेंक दिया और काम को अवरुद्ध दिया।काम करवा रहे ठेकेदार शौकत अली ने जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों से शिकायत कर के दबंगो के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है। रामपुर डिहवा में सांसद निधि से 40 मीटर खड़ंजा स्वीकृत है जिस पर ठेकेदार शौकत अली के माध्यम से काम शुरू हुआ और 15 मीटर खड़ंजा बैठा ही था कि इसी बीच पहुंचे शेखवलिया निवासी इंद्रेश,विजयी व शिवकुमार ने काम को अवैध बताते हुए गली गलौज की और खड़ंजा उखाड़ना शुरू कर दिया व मजदूरों को भगा दिया। जिस की शिकायत ठेकेदार शौकत अली ने स्थानीय स्तर से लेकर उच्च अधिकारियों से किया है।
अम्बेडकर नगर। थाना जलालपुर के मंगुराडिला रफीगंज सम्पर्क मार्ग के समीप रामपुर डिहवा में सांसद निधि से बन रहे खड़ंजा को दबंगो ने उखाड़ कर फेंक दिया और काम को अवरुद्ध दिया।काम करवा रहे ठेकेदार शौकत अली ने जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों से शिकायत कर के दबंगो के खिलाफ कार्यवाई की मांग की है। रामपुर डिहवा में सांसद निधि से 40 मीटर खड़ंजा स्वीकृत है जिस पर ठेकेदार शौकत अली के माध्यम से काम शुरू हुआ और 15 मीटर खड़ंजा बैठा ही था कि इसी बीच पहुंचे शेखवलिया निवासी इंद्रेश,विजयी व शिवकुमार ने काम को अवैध बताते हुए गली गलौज की और खड़ंजा उखाड़ना शुरू कर दिया व मजदूरों को भगा दिया। जिस की शिकायत ठेकेदार शौकत अली ने स्थानीय स्तर से लेकर उच्च अधिकारियों से किया है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours