अम्बेडकरनगर। भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर वेलफेयर एन्ड एजुकेशनल ट्रस्ट रुद्रपुर भगाही के अध्यक्ष राम सुधार यादव ने शोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुऐ 500 मास्क एक 20 लीटर सेनेटाइजर देकर अपनी टीम को रवाना किया। कोविड 19 से उत्पन्न वैश्विक महामारी को देखते हुये ट्रस्ट के द्वारा लगातार मास्क एव सेनेटाइजर वितरित किया जा रहा है । समाजसेवी राम सुधार यादव ने बताया कि भारत रत्न डाक्टर भीमराव अंबेडकर वेलफेयर एन्ड एजुकेशनल ट्रस्ट कोरोना वायरस के बचाओ से लिये लोगो को जागरूक कर रहा है उन्होंने बताया कि समाज एव देश के लिए इस समय कोरोना वायरस के चलते विकट परिस्थितिया पैदा हो गयी है समाज के संप्रभांत लोगो एव जरूरमंदो की सहायता कर देश एव जन कल्याण की दिशा में आगे आने की जरूरत है।
अम्बेडकरनगर। भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर वेलफेयर एन्ड एजुकेशनल ट्रस्ट रुद्रपुर भगाही के अध्यक्ष राम सुधार यादव ने शोशल डिस्टेन्स का पालन करते हुऐ 500 मास्क एक 20 लीटर सेनेटाइजर देकर अपनी टीम को रवाना किया। कोविड 19 से उत्पन्न वैश्विक महामारी को देखते हुये ट्रस्ट के द्वारा लगातार मास्क एव सेनेटाइजर वितरित किया जा रहा है । समाजसेवी राम सुधार यादव ने बताया कि भारत रत्न डाक्टर भीमराव अंबेडकर वेलफेयर एन्ड एजुकेशनल ट्रस्ट कोरोना वायरस के बचाओ से लिये लोगो को जागरूक कर रहा है उन्होंने बताया कि समाज एव देश के लिए इस समय कोरोना वायरस के चलते विकट परिस्थितिया पैदा हो गयी है समाज के संप्रभांत लोगो एव जरूरमंदो की सहायता कर देश एव जन कल्याण की दिशा में आगे आने की जरूरत है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours