अम्बेडकर नगर* किछौछा मनीषा वाल्मीकि के साथ हुई घटना से नाराज़ सपा कार्यकर्ता कर रहे जगह जगह विरोध बता दे नगर पंचायत अशरफ़पुर किछौछा बसखारी में राज खान व ज़हीन अब्बास के नेतृत्व में कैंडिल मार्च निकाल कर दुःख जताते हुए दोषियों की फासी की मांग की सपा नेता राज खान ने बताया दोषियों को सजा दिलाने के लिए हमारी पार्टी इसी तरह विरोध प्रदर्शन करती रहेगी वही हाथरस में मीडिया को रोकने पर सभासद ज़हीन अब्बास ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा सरकार कुछ छुपा रही है। तभी वो मीडिया को जाने से रोक रही है। इस दौरान सपा के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिसमे फुरकान अंसारी, मोबीन शाह, काशिफ़ खान, दानिश हंटर ,मुस्तकीम खान, हाशिम खान, सद्दाम खान, अरमान खान, सोहेब खान, लकी खान, आदि लोग मौजूद रहे।
अम्बेडकर नगर* किछौछा मनीषा वाल्मीकि के साथ हुई घटना से नाराज़ सपा कार्यकर्ता कर रहे जगह जगह विरोध बता दे नगर पंचायत अशरफ़पुर किछौछा बसखारी में राज खान व ज़हीन अब्बास के नेतृत्व में कैंडिल मार्च निकाल कर दुःख जताते हुए दोषियों की फासी की मांग की सपा नेता राज खान ने बताया दोषियों को सजा दिलाने के लिए हमारी पार्टी इसी तरह विरोध प्रदर्शन करती रहेगी वही हाथरस में मीडिया को रोकने पर सभासद ज़हीन अब्बास ने योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा सरकार कुछ छुपा रही है। तभी वो मीडिया को जाने से रोक रही है। इस दौरान सपा के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिसमे फुरकान अंसारी, मोबीन शाह, काशिफ़ खान, दानिश हंटर ,मुस्तकीम खान, हाशिम खान, सद्दाम खान, अरमान खान, सोहेब खान, लकी खान, आदि लोग मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours