अम्बेडकरनगर।  बरसात से मकान के गिर जाने से बेघर परिवार को प्रभावती कैलाश(पी के) चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अहेतुक सहायता प्रदान किया गया।विकासखंड बसखारी के ग्राम पंचायत तिलकारपुर के नगदरपुर में स्थित गरीब परिवार शर्मिला पत्नी सोमनाथ का मकान भारी बरसात में जमींदोज हो गया। जिससे यह परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर था जिसकी भनक जिले के वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव को लगी। वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव ने प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों के साथ पहुंच कर टीन शेड खरीदने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कर समाज सेवा का अनोखा अध्याय लिखा। ट्रस्ट द्वारा आर्थिक सहायता राशि प्रदान पाकर परिवार की मुखिया शर्मिला के चेहरे पर एक संतोष की आभा दिखाई पड़ी। बताते चलें कि क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव जिले के अलावा प्रदेश की राजधानी लखनऊ मैं भी लॉकडाउन के दौरान लोगों की सहायता के लिए लगातार प्रयासरत रहे ट्रस्ट द्वारा शिक्षा क्षेत्र के साथ गरीबी उन्मूलन एवं गरीब कन्याओं की शादी करने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा हैं। गरीब परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करने के अवसर पर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष मोहम्मद जावेद राईन,अभिषेक यादव बड़े बाबू,मोहम्मद फैसल,पवन जायसवाल, मोहम्मद इरफान के साथ विवेक यादव,अविनाश यादव, रामकेश,गुलशन कुमार, संतोष, देवमन ,विपिन,दीपक पाठक आदि मौजूद रहे।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours