सुल्तानपुर। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के कस्बा दोस्तपुर में शफाअत हुसैन की जमीन पर दबंग भूमाफिया द्वारा कब्जा किया जा रहा है जो कि गाटा संख्या 594 में सफात हुसैन का पुश्तैनी मकान बना हुआ है जिसको दबंग भूमाफिया इम्तेयाज खान शमशाद खान मुस्तकीम का मोहम्मद सरवर रहबर अकबर महमूद खान मुख्तार मुजम्मिल गफ्फार खान समेत आदि लोग स्थानीय विधायक सह पर जबरन कब्जा कर रहे हैं जिससे पुलिस मार्गदर्शक बनी हुई है शफात हुसैन का परिवार डरावर व सहमा हुआ है न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है जिसमें अधिकारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही सफअत हुसैन ने बताया कि उन्होंने दोस्तपुर थाना अध्यक्ष समेत पुलिस अधीक्षक जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की मांग किया जिसमे अभी तक भू माफियाओं पर कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे उनका परिवार डरा वह सहमा हुआ है
Home
Unlabelled
दोस्तपुर में शफाअत हुसैन की पुश्तैनी जमीन पर दबंगो द्वारा बाउंडरी वाल को गिरा कर कब्जा कर रहे। ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours