मनोज मद्धेशिया 

अम्बेडकरनगर 


अम्बेडकरनगर। जलालपुर पुलिस का मानवीय चेहरा  समाज के लिए  आदर्श बनके  सामने आया है मित्र पुलिस की भूमिका निभाते हुए  जलालपुर कोतवाल मनीष सिंह ने विंध्याचल से दर्शन कर लौट रहे  दर्शनार्थियों से भरी बोलेरो के  रात्रि में सुनसान रोड पर खराब हो जाने पर पहुंचकर मानवता का  परिचय दिया। खराब बोलेरो गाड़ी को स्वयं ठीक कराते हुए  यात्रियों को उनके गंतव्य तक रवाना करने का कार्य बाजार वासियों में  पहुंची  लोगों ने  थानाध्यक्ष के कार्यों का खुले मुखारविंद से  प्रशंसा करना शुरू कर दिया। बताते चलें कि 19 नवंबर 2020 को सुरहूरपुर रोड पर विंध्याचल से दर्शन कर वापस आते समय संत कबीर नगर के तीर्थयात्रियों की गाड़ी खराब हो जाने के कारण सुनसान स्थान पर परेशान थे औरतें बच्चे काफी समय से मदद का इंतजार कर रहे थे मौके पर प्रभारी निरीक्षक जलालपुर मनीष सिह द्वारा पहुंचकर मिस्त्री न मिल पाने पर स्वयं अपने हमराही सूर्यभान सतीश व ड्राइवर राजेश की मदद से गाड़ी को बनवाया गया बुजुर्ग माता द्वारा पूरी टीम को आशीर्वाद व विंध्याचल का प्रसाद प्रदान किया गया तथा तीर्थ यात्री अपने गंतव्य हेतु रवाना हुये।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours