समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा० अखिलेश यादव जी के आवाह्नन पर किसान घेरा कार्यक्रम के अंतर्गत स्वंय अपने टाण्डा विधान सभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों भूलेपुर,सिंहपुर,मुण्डेरा,कोत्तूपुर,एकडल्ला, पूराबजगोती गाँव में घेरा बनाकर चौपाल लगाकर एंव अलाव जलाकर केन्द्र सरकार के काले #कृषि बिल के खिलाफ एंव किसान भाइयों के साथ उनके हितों पर चर्चा किया,अन्य सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ता साथियों के साथ कई गाँव में घेरा चौपाल लगाकर केन्द्र सरकार के इस काले कानून के खिलाफ किसान भाइयों को जागरूक किया
साथ में रविंद्र यादव प्रधान, इजहार प्रधान, निनकु राम यादव, अर्जुन मौर्या, हरिकेश यादव प्रधान, सुरेश यादव, सिराज भाई, नदीम अख्तर, लालू चौहान, राजेश यादव, रामप्रसाद, विनोद यादव, राजित राम, लालता यादव, कलाम भाई, सुग्रीव यादव, विश्वजीत, वीरेंद्र यादव, संतराम जी, पुद्दन, दर्शू, जगदीश यादव, सुलेमान, उमेश, विजय यादव, नीलम यादव, कैलाशपति मौर्य, शांति मौर्य, रेखा देवी, पिंकी देवी, श्यामलाल, गिरधारी यादव, लालचंद, विजय गौड़, राकेश यादव, अमित सैनी, प्रमिला देवी, केसरी देवी, गीता, सोना देवी, इंद्रावती, अनीता देवी, डिंपल, शकुंतला, जगत नारायण, उमा देवी, राजकुमारी, करोरा देवी, अमन यादव, आनंद यादव, लाल बहादुर, शुभम सैनी, मुंशी, राजकुमार सैनी, गुड्डी देवी, मेवालाल, विद्यावती, राम आसरे, रामदेव, सजीवन गुप्ता, इंद्रजीत, दुर्गा यादव आदि महिलाएँ व बुज़ुर्ग मौजूद रहे..
Post A Comment:
0 comments so far,add yours