वेस्ट्रिज हिल्टन स्कूल मकोइया में छात्र-छात्राओं ने हेड बॉय हेड गर्ल के लिए वोटिंग की। 



अम्बेडकरनगर। वेस्ट्रिज हिल्टन स्कूल मकोइया में लोकतंत्र को मजबूत बनाने के उद्देश्य से छात्र छात्राओं को हेड बॉय हेड गर्ल के लिए वोटिंग कराई गई जिसमें छात्रों में निखिल जायसवाल छात्राएं में प्रियम यादव विजई घोषित हुई है जिसमें कक्षा 9,10,11,12 के कुल 143 छात्र ने वोटिंग की हेड बॉय निखिल जायसवाल को 73 वोट मिले दूसरे नंबर पर आशुतोष कुमार को 68 वोट मिले 5 वोट से निकल जायसवाल विजई घोषित हुए वही हेड गर्ल में प्रियम यादव को 70 वोट मिले दूसरे नंबर पर आयशा समन को 31 वोट मिले सभी छात्र छात्राओं ने वोटिंग के महत्व को भी समझा। प्रधानाचार्य मोहसिन खान जी ने बताया कि भारत में लोकतांत्रिक न्याय प्रणाली के तहत लोकसभा विधानसभा तथा गांव की सरकारें भी बनती इसी तहत छात्र-छात्राओं को भी बताया गया कि भारत लोकतांत्रिक देश है इसमें निरपक्ष होकर शत-प्रतिशत मतदान करना चाहिए। इस मौके पर प्रबंधक बख्शीश खान साहब नूरजहां खान हलीमा खान साधना सिंह माया राम यादव सफीक अहमद नुजहत फात्मा समेत अन्य अध्यापक गण मौजूद रहे

Share To:

Post A Comment: