संवाददाता मोकिम खान


*अम्बेडकरनगर* टांडा से कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व जिला अध्यक्ष सैयद मेराजुद्दीन किछौछवी टांडा विधानसभा के दर्जनों गांवों के लोगों से मिलकर डबल इन्जन की सरकार पर निशाना साधते हुए लोगों से उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने की अपील की है। कहा कि भाजपा सरकार किसान नौजवान युवा मा बहनो को गुमराह कर सत्ता मे आयी थी लेकिन किसानों के ऊपर अग्रेजों से ज्यादा हुकूमत किया पूरे देश के किसान सघठन ने एक साल से ज्यादा धरना दिया तब उद्योग पतियों की कनून वापस हुई। मेराजुद्दीन ने कहा अब समय आ गया है। कि अपने ओट से चोट पहुंचा कर भाजपा को हटाने का काम करे किसानों का सम्मान करे और कांग्रेस को मतदान करे आगे उन्होंने कहा भाजपा सरकार केवल नाम बदलने का काम की है।और पूरे शासनकाल में भष्टाचार करने मे लिप्त थी हमारी सरकार बनते ही महगाई को रोका जायगा सारी योजना बहाल की जायेगी श्री मेराजुद्दीन ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि तीन मार्च को कांग्रेस को मतदान कर लोकतंत्र को मजबूत करें आगे उन्होंने कहा मेरे विधायक निर्वाचित होने के बाद टांडा विधानसभा क्षेत्र में सबसे पहले बुनकरों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा वही मेराजुद्दीन के जनसंपर्क में इमरान गाँधी, असुतोष पांडे, अंबिका चमार, राम सूरत, रमेश चन्द्र, सिकंदर, शाहबाज़, सै सैफ, ज़िशान, गुड्डू, संदीप po जायसवाल, मोहसिन खान, अमित गुप्ता, उपस्थित रहे।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours