*संवाददाता मोकीम खान*
*किछौछा।* शासन से मिल रहे धन के अनुरूप ही विकास कार्य कराए जा रहे हैं। किसी भी सभासद के वार्ड में किसी भी विकास कार्य को लेकर सौतेला व्यवहार नहीं किया जा रहा है। उक्त बातें किछौछा नगर पंचायत में उपजे विवाद के मद्देनजर अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने साफ किया और कहा कि राज्य वित्त से पूर्व में काफी धन आता था लेकिन अब इसमें करीब 45 फीसदी तक कमी कर दी गई है। कोरोना के बाद शासन से मिलने वाले अन्य मदों में भी कटौती कर दी गई निकाय की मांग के अनुरूप शासन से पैसा नहीं आ रहा है। मनोज कुमार सिंह ने कहा वर्ममान में कम धन मिलने से सभासदों की ओर से डिमांड के अनुसार कार्य कराना संभव नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी सभासद को यह शिकायत है। कि ठेकेदारों के तरफ से कराए गए कार्य की गुणवत्ता ठीक नहीं है। तो वे इसकी लिखित शिकायत कर सकते हैं। नगर पंचायत प्रशसन उसकी जांच करेगा लेकिन ठेकेदारों की ओर से कराए गए कार्य के बाद बोर्ड की बैठक में सहमति बनने के बाद भुगतान कराने की उनकी मांग नियम व प्रक्रियाओं के विपरीत है। वही किछौछा नगर पंचायत क्षेत्र में सफाई व्यवस्था की बात की जाए तो मनोज कुमार सिंह के पद्भार ग्रहण करने के बाद सबसे पहले उनके द्वारा स्वच्छ भारत मिशन को गति देने का काम किया गया उन्होंने आते ही सबसे पहले सफाई अमले पर शिकंजा कसा और दरगाह किछौछा में विशेष सफाई अभियान भी चलाया था उस दौरान दरगाह में घूमकर सफाई व्यवस्था का जायजा भी लिया था जगह-जगह लगे कचरे के ढेर हटवाने नालियों को भी साफ करवाने तथा लोगों को खुले में शौच नहीं जाने और शौचालय निर्माण के प्रति जागरूक भी किया गया था आपको यह भी बता दें कि साफ सफाई के प्रति मनोज कुमार सिंह के कड़े रवैया की वजह से हाल ही में दर्जनभर से अधिक सफाई कर्मी
जो ड्यूटी के दौरान नहीं आते थे उनको तत्काल नौकरी से निकाल दिया गया लिपिक अभिषेक यादव ने बताया नागरिकों की सुविधाओं से सम्बंधित जो भी आदेश अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार सिंह से प्राप्त होता है। उसे तत्काल नियमानुसार कार्य करा कर मनोज सिंह को अवगत कराया जाता है।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours