संवाददाता फैमी अब्बास
*अंबेडकरनगर* बसखारी नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा चुंगी चौराहे के बगल चेयरमैन प्रत्याशी आजा समाज पार्टी आजाद समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी गुलाम रब्बानी उर्फ गुड्डू कबाड़ ने फ्री आंख नि शुल्क लेंस युक़्त आँखों का कैंप 23 दिसंबर शुक्रवार को गुलाम रब्बानी और गुड्डू कबाड़ वाले के तत्वधान में आयोजन हुआ। जिसमें महिला हुआ पुरुष सैकड़ों की तादाद में चेक करवाया गया
इस कैंप में आने वाले सभी मरीज़ों की जाँच की गई और जो ऑपरेशन युक्त मरीज़ हैं उनको ऑपरेशन कराने का समय दिया जा रहा है और जो भर्ती लायक हैं उनको भर्ती कराया जा रहा है भर्ती करा कर आँखों का ऑपरेशन किया जाएगा । इस कैंप में सभी ऑपरेशन आधुनिक पद्धति लेंस युक्त किए जाएंगें ऑपरेशन में टाँके नहीं लगाए जाएंगे जरूरतमंदों को चश्मे वह दवाईया भी नि शुल्क दी जाएगी।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours