*संवाददाता फैमी अब्बास* 


*अंबेडकर नगर बसखारी*- नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा बसखारी क्षेत्र में कड़ाके की हाड़कपाऊ ठंड में मंगलवार को भी शीतलहर जारी रही। दूसरी ओर भीषण ठंड में भी प्रशासन की ओर से अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। लोगों का कहना है कि प्रत्येक वर्ष प्रशासन की ओर से ठंड से बचाव को लेकर अलाव की व्यवस्था की जाती थी, लेकिन इस वर्ष कोई व्यवस्था नहीं की गई है। लोग ठंड से बचने के लिए स्वयं अलाव की व्यवस्था करते दिखे। उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष ठंड से बचाव को लेकर नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा से लेकर बसखारी शहर कस्बा क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक जगहों पर अलाव की व्यवस्था की जाती थी। लेकिन इस वर्ष कोई व्यवस्था नहीं की गई है। लोगों ने बताया कि गरीबों के लिए ठंड कहर बनकर आई है। कुछ पंचायतों में प्रशासन की ओर से कंबल वितरण भी किया गया, लेकिन अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। अलाव की व्यवस्था ना होने से आक्रोश जताने वाले मोहम्मद अनीस कफील अहमद सद्दाम परवेज अख्तर मजहर हुसैन सुनील कुमार राम सागर यादव समेत अन्य लोगों ने अलाव की व्यवस्था ना होने से आक्रोश व्यक्त किया है

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours