संवाददाता मोकीम खान


किछौछा। खानकाहों से हमेशा मोहब्बत का पैगाम दिया जाता है: सैय्यद मोहम्मद अशरफ किछोछ्वी बोर्ड ने एक शाम आज़ादी के परवानों के नाम कार्यक्रम कर देश भर में मनाया जश्न ए आज़ादी देश के अन्य इलाकों में भी इस नाम से कार्यक्रम आयोजित किए गए किछोछा 15 अगस्त 2023 स्वतंत्र दिवस के मौके पर खानकाह अशरफिया शैख-ए-आज़म सरकार-ए-कलां किछौछा शरीफ में बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत सैय्यद मोहम्मद अशरफ के नेतृत्व में झंडा फहराया गया और मुल्क में अमन व चैन की दुआ मांगी गई। साथ ही हज़रत ने एहले वतन को मुल्क की आज़ादी की दिल की गहराई से मुबारकबाद पेश की। इस अवसर पर बोर्ड के संस्थापक अध्यक्ष हज़रत सय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी ने कहा कि मुल्क की आजादी के लिए सैकड़ों साल मेहनत और कुर्बानी देनी पड़ी है, मुल्क की आजादी की लड़ाई 1857 से नहीं बल्कि उससे भी 120 साल पहले से शुरू हुई जिसे हम नहीं जानते, इस लड़ाई में हमारे उलमा और मशाइख ने बड़ा किरदार निभाया, हज़रत ने इस अवसर पर कहा कि खानकाहों में हमेशा से मोहब्बत का पैगाम दिया गया और अब भी दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिना अपने मुजाहिदीने आज़ादी को याद किए कोई आज़ादी का जश्न पूरा नहीं हो सकता इसलिए बोर्ड हर साल आज़ादी की पूर्व संध्या पर एक शाम आज़ादी के परवानों के नाम से प्रोग्राम आयोजित करता है जो इस बार ऑनलाइन आयोजित किया गया जिसमें बोर्ड कार्यकारिणी सदस्यों ने भाग लिया। हज़रत सैय्यद हम्माद अशरफ, सैय्यद नवाज़ अशरफ, सैय्यद नासिर अशरफ, बोर्ड के स्टाफ कार्यकर्ता और उर्स में आए देशभर से बोर्ड की अलग अलग शाखाओं के जिम्मेदारान और मेंबरान मौजूद रहे ।

Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours