संवाददाता फैमी अब्बास
*अंबेडकरनगर बसखारी* पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा के निर्देशन में देश के पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्व. राजीव गांधी की जयंती को बसखारी थाना के प्रागण में सदभावना दिवस के रूप में मनाई गई। बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश सिंह ने अधिकारी-कर्मचारियों को सदभावना दिवस की शपथ दिलाई। सभी अधिकारी-कर्मचारियों ने जाति, संप्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किये बिना भारत वासियों की भावनात्मक एकता और सदभावना के लिए काम करने की प्रतिज्ञा ली। उन्होंने हिंसा का सहारा लिये बिना हर मतभेद को बातचीत और संवैधानिक माध्यम से सुलझाने की भी शपथ ली। इस अवसर पर बसखारी थाना के प्रभारी निरीक्षक और सभी उपनिरीक्षक एंव कर्मचारी मौजूद थे। गौरतलब है कि राजीव गांधी की जयंती 20 अगस्त को मनाई जाती है। किंतु 20 अगस्त को तृतीय शनिवार अवकाश होने के कारण दो दिन पूर्व अर्थात18 अगस्त को सदभावना दिवस की शपथ का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours