ब्यूरो रिपोर्ट- फैमी अब्बास
अम्बेडकरनगर। जनपद में शिक्षिका सोनी सिंह की हत्या के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई करते हुए आरोपी पति सहित सास-ससुर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया। इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर भरोसा मजबूत हुआ है।
पुलिस के अनुसार, मृतका सोनी सिंह सोमवार को व्रत पर थीं। इसी दौरान घरेलू विवाद के चलते उनकी हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष टीम गठित की गई, जिसने साक्ष्य संकलन, पूछताछ और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले में आवश्यक कानूनी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आगे की विवेचना जारी है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि महिला अपराधों के मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए न्याय की उम्मीद जताई है। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि पीड़िता को हर हाल में न्याय दिलाया जाएगा और दोषियों को कड़ी सजा दिलाने के लिए ठोस पैरवी की जाएगी।



Post A Comment:
0 comments so far,add yours