अंबेडकर नगर। बसखारी–अकबरपुर राजकीय मार्ग पर स्थित ग्राम सभा रुद्रपुर भगाही के पास आवागमन के लिए कट न होने से आसपास के करीब 20 गांवों के लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी अंबेडकर नगर को संबोधित ज्ञापन के माध्यम से कट बनाए जाने की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि रुद्रपुर भगाही गांव में आने-जाने के लिए कोई सीधा कट नहीं होने के कारण उन्हें बरियावन या मसड़ा जैसे दूरस्थ मार्गों से होकर आना-जाना पड़ता है। इससे न केवल समय और ईंधन की बर्बादी हो रही है, बल्कि राहगीरों को भी रोजमर्रा की आवाजाही में काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, कट न होने के चलते मजबूरी में लोग उल्टी दिशा (रॉन्ग साइड) से वाहन चलाने को विवश हैं, जिससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बना हुआ है। स्थिति तब और गंभीर हो गई जब रुद्रपुर भगाही स्थित पेट्रोल पंप के पास पहले से बना कट भी बंद कर दिया गया, जिससे आम जनता की परेशानी कई गुना बढ़ गई है।ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जनहित को देखते हुए अकबरपुर–बसखारी रोड पर रुद्रपुर भगाही के पास जल्द से जल्द आवागमन के लिए कट बनाया जाए, ताकि दुर्घटनाओं पर अंकुश लगे और 20 गांवों के लोगों को सुरक्षित व सुगम रास्ता मिल सके।
अब देखना यह है कि जिला प्रशासन इस गंभीर समस्या पर कब तक संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करता है।



Post A Comment:
0 comments so far,add yours