अम्बेडकरनगर।  पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने बसखारी थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक  द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किये जाने को लेकर इस बात का स्पष्ट अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस अधीक्षक बसखारी थाने को लेकर काफी गंभीर है। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर में समाधान दिवस का आयोजन न होने व मौके पर किसी राजस्व व पुलिस के जिम्मेदार अधिकारी के न मिलने पर थाने से गायब थानाध्यक्ष को बुलाकर थानाध्यक्ष सहित अन्य पुलिसकर्मियों की जमकर क्लास ली। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाने पर अनुपस्थित मिले पुलिसकर्मियों को रजिस्टर में भी अनुपस्थित दर्शाया गया। वहीं पुलिस अधीक्षक  द्वारा थाने के अभिलेखों की भी गहन जांच पड़ताल की गई। जिसमें कम्प्यूटर में दर्ज हुए मुकदमे व रजिस्टर में दर्ज मुकदमे में भिन्नता पाये जाने पर दीवान को फटकार लगाते हुए अपनी कार्यशैली में सुधार लाने को कहा गया । साथ ही जनपद के पुलिस अधीक्षक के द्वारा जांच के दौरान  थाने के एक रजिस्टर के अधूरा पाये जाने पर थानाध्यक्ष को तीन दिन के अंदर कार्य शैली में सुधार लाने व क्राइम कंट्रोल करने की हिदायत भी दी गई। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि समाधान दिवस के दिन थानाध्यक्ष की गैरमौजूदगी उनकी लापरवाही को दर्शाता है। तीन दिन के अंदर सभी अधूरी पत्रावलियों को पूरी कर कार्यशैली में सुधार लाने की हिदायत थानाध्यक्ष को दी गयी है। साथ ही गैर हाजिर पुलिसकर्मियों को स्पष्टीकरण नोटिस जारी  की जाएगी। पुलिस अधीक्षक  द्वारा थानो पर लगे सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त करा कर जिला मुख्यालय से ही सभी थानों की निगरानी करने की बात भी बताई गई।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours