अम्बेडकरनगर। उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा पॉलिथीन पर प्रतिबंध लगाया जाने के निर्देश जमीनी स्तर पर लाने के लिए चेयरमैन शबाना खातून की अध्यक्षता में तथा राजमणि वर्मा की मौजूदगी में पॉलिथीन मुक्त नगर पंचायत बनाने के लिए बैठक की गई अधिशासी अधिकारी राजमणि वर्मा ने बताया कि प्रतिबंधित श्रेणी में आने वाली पॉलिथीन कैरीबैग प्लास्टिक थर्माकोल वस्तू यदि किसी दुकानदार के पास पाई जाती है तो उसे समन शुल्क वसूला जाएगा जिसमें सौ ग्राम तक पाए जाने पर एक हजार 100 से 500 ग्राम पाए जाने पर दो हजार 1 किलो पाए जाने पर 5 हजार 1 किलो से 5 किलो तक पाए जाने पर दस हजार 5 किलो से अधिक पाए जाने पर 25000 समन शुल्क वसूला जाएगा इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि सैयद गौस अशरफ ने बताया कि प्रतिबंधित पॉलिथीन ना पहुंचने की अपील नगर पंचायत वासियों से की जाती है सरकार की इस मुहिम को सफल बनाने के लिए लोगों को आगे आना चाहिए इस मौके पर लिपिक अभिषेक कुमार यादव राकेश सिंह राकेश प्रजापति नदीम खान प्रदीप कुमार जफरुल्ला मोहम्मद नसीम अर्शी खातून फरहान खान जहीर अब्बास सम्मानित सदस्य गण मौजूद रहे
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours