अब्दुल्लाह शेख
ब्यूरो चीफ आजमगढ़



16 जुलाई 2018

 आज़मगढ़ : रेशम नगरी मुबारकपुर नगर के मोहल्ला पुरा सोफी निवासी व  ,,,जावेद हसन अंसारी पत्रकार,,, का  सब से छोटा भाई  ,,मुज्तबा हसन अंसारी उर्फ मुन्ना ,,, ने परीक्षा पास कर के देश मे प्रगति के पद पर उन्मुख  भारत मे प्राइवेट बैंकिंग की शानदार सेवा देने वाली बैंक एच डी,एफ सी  बैंक में  सेल्स एक्सक्यूटिव आफिसर बनने का गौरव हासिल कर अभूतपूर्व सफलता प्राप्त किया जिससे परिजनों सहित नगर वासियो में हर्ष लोगों ने धन्यवाद ज्ञापित करके  सफलता पर बधाई दी है ।

मुबारकपुर नगर बुनकर बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण यहां अधिकतर लोग रेशमी बुनाई साड़ी की कलाकारी होनर व डिज़ाइन क्षेत्र में बचपन से लेकर आजीवन अपनी प्रतिभा का उपयोग करने में लगा देते हैं परंतु बुनकरों के बेटों में छिपी हुई प्रतिभाओं का उकेरना कम ही देखने को मिलता है ।

इसी कड़ी में   मुबारकपुर के मोहल्ला पूरा सोफी के रहने वाले बुनकर परिवार  व युवा  पत्रकार मुबारकपुर  जावेद हसन अंसारी के सब से छोटे भाई मुज्तबा हसन अंसारी उर्फ मुन्ना ने  बैंकिंग सेवा की परीक्षा में गोरखपुर आयोजित परीक्षा में उत्कृष्ट अंक पाकर एच डी एफ सी बैंक में सेल्स एक्सक्यूटिव ऑफिसर बनने का गौरव प्राप्त कर लिया है  ।

दस दिवसीय प्रशिक्षण पूरा कर के  मुख्य पद पर कार्यभार नियमानुसार ग्रहण मऊ जनपद के घोसी कस्बा  के एच डी एफ सी बैंक में कर लिया  मुज्तबा हसन मुन्ना को जवाईनिग लेटर मिल जाने से खुशी ब्याप्त है वर्तमान समय वह मऊ जनपद में  ट्रेनिगं पूरी कर  बैंक में कार्यरत है

ज्ञात होकि जावेद पत्रकार का  दूसरा छोटा भाई  ,,,मुनव्वर हसन अंसारी ,,, इसी एच डी एफ सी बैंक बलिया ब्रांच के रसड़ा में उप प्रबन्धक के पद का पर तीन वर्षों से  कार्यरत है  ।

इन छह भाइयों में सब से छोटा भाई  मुज्तबा हसन अंसारी है  जावेद से छोटा भाई मुनव्वर हसन अंसारी जो 6 वर्षों से इसी बैंक में कार्यरत है अब दूसरे भाई की भी  इसी बैंक में सर्विस मिल जाने से परिवारजन व नगर वासियों में हर्ष है

मुज्तबा हसन अंसारी अपनी पढ़ाई एमपी इंटर कालेज मुबारकपुर से इंटर करने के बाद मुख्यालय पर स्थित  शिबली नेशनल पीजी कालेज से बीए व एमए फाइनल करने के बाद  नोकरी की तलाश जुट गया और  खालाज़ाद भाई  नेवादा के सरवर हबीब अंसारी जो एच डी एफ सी बैंक मऊ शहर में कैशियर  के पद पर वह भी कार्यरत है  उन्होंने मुज्तबा हसन अंसारी मुन्ना को अपनी ही बैंक में इंटरव्यू देने के लिए  कहा और इनकी मदद से मुज्तबा हसन ने गोरखपुर पहुंच कर एच डी एफ सी बैंक हेड आफिस पहुंच कर परीक्षा दी जिसमे वह सफलता प्राप्त कर ली  इस खबर से परिजनों व मित्रों नगर वासियों में खुशी की लहर फैल गई और मुज्तबा हसन को बधाई देने वालों का तांता लगा है ।

मुज्तबा हसन अंसारी उर्फ मुन्ना फिलहाल मऊ शहर  के कस्बा घोंसी  में  एच डी एफ सी बैंक ब्रांच में सेल्स एक्ज़ीटिव अफसर पद पर कार्यरत  है
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours