अम्बेडकरनगर। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में एक बार फिर नशे के कारोबारीयो का बोलबाला । दरगाह के बीबी बिलाई ,नई बस्ती ,बैठका बाबा के पास नशे के व्यापारी आराम से स्मैक युवाओ को बेचते हुए देखे जा सकते है।नशे के कारोबारियों द्वारा मुख्य रूप से युवाओ को नशे का आदी बना कर उनका भविष्य और जीवन बर्बाद करते है ।स्मैक के नशेड़ीयो को जब पैसो की तंगी होती है वो चोरी ,छिनैती के रास्ते पर निकल पड़ते है। ज़्यादातर स्मैकिए नीर शरीफ के किनारे आने वाले श्रद्धालुओं को निशाना बनाते है। नीर के किनारे नहाने वाले श्रद्धालुओं का आये दिन ये स्मैकिए कपड़ा ,पैसा,मोबाइल आदि लेकर भाग जाते है। जिससे दूर दराज से आये हुए श्रद्धालुओं को खाने के पैसे और वापस घर जाने के किराये के पैसों के लिए रोना पड़ता है।इस बारे में जब पीरज़ादगान इंतेजामिया कमेटी के उपाध्यक्ष सैय्यद आले मुस्तफा (छोटे बाबू) से बात की गई तो उन्होंने बताया कि ये दरगाह में बहुत बड़ा मामला है जो लगातार स्मैकियों द्वारा अंजाम दिया जाता है।अगर पुलिस द्वारा इस नशे के कारोबार को पूरी तरह से बंद और नशे के कारोबारियों को पकड़ कर जेल नही भेजा गया तो नशा व नशे व्यापारीयो के विरोध में पीरज़ादगान इंतेजामिया कमेटी और दरगाह किछौछा व आस पास के सम्मानित लोगो द्वारा जोरदार जुलूस निकाला जाएगा । यह जुलूस दरगाह से थाना बसखारी तक रहेगा ।
Home
Unlabelled
नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में नशे का कारोबार जोरों पर चल रहा है
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours