करनैलगंज(गोंडा)। गुरुवार को कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र के सपा बसपा गठबंधन के प्रत्याशी चंद्रदेव यादव के रोड शो में नेताओं ने पूरी ताकत झोंक दी। नवाबगंज से शुरू हुए इस रोडशो में करीब सैकड़ों वाहनों का काफिला साथ में चल रहा था। जगह-जगह नुक्कड़ सभाएं आयोजित की गई। जिसमें सपा व बसपा के नेताओं ने प्रदेश व केंद्र की सरकार द्वारा गोंडा जिले की उपेक्षा तथा पिछले 5 सालों में कैसरगंज लोकसभा क्षेत्र के लोगों को विकास से महरूम रखने का आरोप लगाया गया। रोड शो देर शाम करनैलगंज बस स्टॉप होते हुए भभुआ चौराहे पर पहुंचा। जहां पूर्व राज्य मंत्री योगेश प्रताप सिंह के द्वारा एक जनसभा का आयोजन कर रोड शो का समापन कराया गया। रोड शो में मुख्य रूप से पूर्व राज्यमंत्री योगेश प्रताप सिंह, मुकेश श्रीवास्तव, पप्पू सिंह परास, पप्पू यादव, लाठी सिंह, रमेश गौतम, हरिश्चंद्र गौतम, फहीम अहमद पप्पू, पूर्व चेयरमैन शमीम अच्छन, नजीर इंडियन, गणेश पांडेय, नजीर अहमद, जमील राइनी, अवधेश सिंह राठौर, भूपेंद्र सिंह, गिरजा शंकर सिंह समेत भारी संख्या में नेता और कार्यकर्ता चल रहे थे। गठबंधन प्रत्याशी द्वारा आयोजित रोड शो के दौरान करनैलगंज नवाबगंज मार्ग भारी भरकम वाहनों के काफिले से लोगों को परेशानी भी झेलनी पड़ी। करनैलगंज बस स्टॉप पर जब काफिला पहुंचा तो काफी देर तक लोगों को जाम से जूझना पड़ा और जब काफिला करनैलगंज बाजार होते हुए भम्भुआ की तरफ जा रहा था इस दौरान रोड पर भारी संख्या में भीड़ एकत्र हो जाने से जाम की स्थिति बनी रही। जगह जगह रोड शो के काफिले को रोक रोक कर लोगों द्वारा प्रत्याशी चन्द्रदेव यादव व योगेश प्रताप सिंह का स्वागत हो रहा था। जहां लोगों को जाम का सामना करना पड़ा।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours