रिपोर्ट अनीस मसूदी
रमजान माह को लेकर प्रशासन खासा चौकन्ना है उसी क्रम में एसडीएम आलापुर धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव सीओ आलापुर जगदीश लाल टम्टा कोतवाल आलापुर वीरेंद्र सिंह सहित अधिकारियों ने क्षेत्र भ्रमण करके धार्मिक गुरुओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए! सभी अधिकारियों ने कहा कि रमजान माह में सोशल डिस्टेंस का खास ख्याल रखते हुए कहीं भी भीड़ भाड़ ना लगाएं उलेमाओं से उन्होंने कहा कि मस्जिद में विशेष तरावीह की नमाज़ 3 से 5 लोग ही शामिल हो लोग अपने अपने घरों में नमाज और रोजा खोलें क्षेत्र भ्रमण के दौरान नेवरी गांव पहुंचे सभी अधिकारियों ने न्यूरी की तमाम मस्जिदों के पेश इमाम से सोशल डिस्टेंस में मुलाकात की और सभी और उलेमाओं से कहा कि आप सभी लोग सभी मुसलमान भाइयों से अपील करें कि लोग अपने अपने घर में नमाज पर हैं रोजा जी अपने घरों में खोलें लाख डाउन का पूर्णता पालन करें शासन प्रशासन का सहयोग करें इस अवसर पर जामा मस्जिद नेवरी के पेश इमाम मौलाना अंसारुल हक फारुकी मस्जिद अल फारुक के पेश इमाम खुर्शीद आलम फारुकी नेवरी चौराहे मस्जिद के पेश इमाम अंजर फारूकी सहित अन्य लोग मौजूद रहे एसडीएम आलापुर धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान नेवरी गांव के प्रधान प्रतिनिधि अबूजर फारूकी की कई जगहों पर प्रशंसा की गई की इन्होंने अपने गांव सहित अगल बगल के गांव में भी निराश्रित लोगों को राशन घर ले जाकर पहुंचाया यह बहुत ही पुनीत कार्य है और प्रशंसनीय है उसी दौरान जामा मस्जिद नेवरी पर पिछले दिनों आकाशीय बिजली गिरने से जो क्षति हुई थी उसको भी एसडीएम आलापुर ने मस्जिद को देखा इस अवसर पर अब्दुलमाबूद फारुकी इमरान फारूकी डॉक्टर आसिम अबूजर फारूकी सहित कुछ गणमान्य लोग मौजूद रहे
Post A Comment:
0 comments so far,add yours