बसखारी अंबेडकर नगर। रविवार को फादर्स डे एवं सूर्य ग्रहण के  संयोग पर सूर्य ग्रहण के पश्चात दान आदि देने की परंपरा एवं पुत्र धर्म का निर्वहन करते हुए वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव ने गरीब व निस्सहाय लोगों को राशन किट का वितरण किया। वैसे तो वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव अपनी टीम के सदस्यों के साथ लॉकडाउन के पहले ही दौर से लोगों को जरूरी खाद्य सामग्री से संबंधित किट उपलब्ध कराने के साथ-साथ पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए एक पौधा उपलब्ध कराने का सिलसिला आज भी जारी हैं। रविवार को फादर्स डे व सूर्य ग्रहण के संजोग के दौरान शरद यादव ने पुत्र धर्म का निर्वहन करते हुए असहाय लोगों के बीच पहुंचकर जरूरी राशन सामग्री की किट के साथ 24 घंटे ऑक्सीजन देने वाले पूजनीय वृक्ष पीपल के पौधे को भी वितरित किया। इस दौरान शरद यादव ने बताया कि फादर्स डे व सूर्य ग्रहण हमारी आस्था का विषय है। आज हम जिस मुकाम पर हैं या हमें जो कुछ भी मिला है वह हमारे आराध्य देवी-देवताओं के साथ हमारे पूजनीय पिताजी के आशीर्वाद की देन है।शरद यादव ने रविवार को बसखारी में स्थित अपने के एन इंडस्ट्रीज और शुकुल बाजार में पहुंच कर जरूरतमंदों को राशन किट के साथ-साथ पीपल के वृक्ष का एक पौधा भी दिया। इस दौरान उनके साथ मोहम्मद जावेद राइन,मोहम्मद इरफान,समाजसेवी नितिन वर्मा,सैयद दानिश,मोहम्मद कलाम शाह,अभिषेक यादव बड़े बाबू,शोभाराम यादव,अजय कुमार यादव,नदीम खान राहुल गौड़,मौजूद रहे।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours