रिपोर्टर मोकिम खान
अम्बेडकरनगर किछौछा। पूर्व सांसद व पूर्व कैबिनेट मंत्री का बसखारी में हुआ भव्य स्वागत बता दे बहुजन समाज पार्टी के कद्दावर नेता त्रिभुवन दत्त के
सपा में शामिल होने के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता काफी खुस हैं। रविवार को
बसखारी में सपा के वरिष्ठ नेता मौलाना हामिद जिलानी के नेतृत्व में पूर्व कैबिनेट मंत्री राममूर्ति वर्मा व पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त का भव्य स्वागत किया गया। सपा में शामिल होने के बाद पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त पहली बार पूर्व कैबिनेट मंत्री राममूर्ति वर्मा के साथ बसखारी पहुंचे। उनके स्वागत के लिए सपा के कार्यकर्ता जो काफी संख्या में बसखारी चौराहे पर एकत्रित थे सपा के दोनों दिग्गज नेता के पहुंचने के बाद समर्थक व सपा कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया इस दौरान बसपा के माने जाने कद्दावर नेता मौलाना हामिद जिलानी जो हाल ही में पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त के साथ बसपा छोड़ सपा में शामिल हुए जो त्रिभुवन दत्त के काफी करीबी व शुभचिंतक माने जाते हैं उन्होंने कहां पूर्व सांसद त्रिभुवन दत्त के सपा में शामिल होने से अंबेडकरनगर में समाजवादी पार्टी की ताकत डबल हो गई इस दौरान सपा के सभी नेता व कार्यकर्ता जिसमें जिला पंचायत राजमन भारती, फ़िरोज़ सिद्दीकी, वरिष्ठ नेता अजीज शाह, मौलाना क़ासिम, लल्लू ख़ादिम, फ़ैज़ खान, दस्तगीर अंसारी, फैजान खान, आदि उपस्थित रहे।
Post A Comment:
0 comments so far,add yours