गली या खुले में कुर्बानी न करें और प्रशासन का सहयोग करें
मोकीम खान
किछौछा संवाददाता। रविवार को बकरीद का त्योहार शांति पूर्ण ढंग से मनाये जाने हेतु समाजसेवियों ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की है। समाजसेवी सैयद अजीज अशरफ अध्यक्ष जामिया फाउंडेशन ने अपील करते हुए कहा कि कुर्बानी की फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर न डालें उन्होने अपील कि सड़क गली या खुले में कुर्बानी न करें और प्रशासन का सहयोग करें समाजसेवी फैजान कुरैशी अध्यक्ष कुरैशी फाउंडेशन ने भी मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण त्योहार को मनाये और एक दूसरे के बीच खुशियां बाटे किसी भी आपत्तिजनक पशु का बध न करे साथ ही बकरीद पर खुले में कुर्बानी न करने की गुजारिश की
Post A Comment:
0 comments so far,add yours