अम्बेडकर नगर* ----------------------------सरकार की पहल जन-जन तक बिजली पहुचाने की कही न कहीं कुछ हद तक सफल होता नजर आ रहा है।
और बिजली चोरी करने वालों पर तेजी से नकेल कसने का काम चल रहा है।
जिससे अवैध रूप से बिजली चोरी करने वालों और कटिया मारने एवं बकायेदारों कि गघराहट बढती नजर आ रही है।
और बकाया बिजली बिल को वसूलने का काम विशेष रूप से किया जा रहा ।
बताते चले कि मकोइयां बिजली उपकेन्द्र की सक्रियता बढती हुई नजर आ रही है।
वही जेई डीके गुप्ता की अगुवाई में नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के दरगाह में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान।
जेई डीके गुप्ता ने बताया कि लगभग एक लाख रूपया बकाया  वसूला गया।और आठ कनेक्शन काटे गये।
जिन लोगों का बिल बकाया है और कननेक्शन काटे गये हैं।
उन लोगों के नाम की आरसी काटने की तैयारी चल रही है।
जो 15 दिनों के बाद उनके पास  पहुच जायेगी।
सघन बिजली चेकिंग के दौरान श्रीश्याम चतुर्वेदी वीरेन्द्र अमरनाथ सजनू सल्लू अरूण कुमार मौजूद रहे।
-----
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours