जावेद अहमद सिद्दीकी। अम्बेडकरनगर। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के तत्वधान में राजस्व ग्राम भटपुरवा में बसखारी बाईपास के पास किसानों का तीसरे दिन धरना जारी रहा किसानों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 233 में  भटपुरवा मलिकपुर मोदगरपुर एदिलपुर के किसानो को 11 लाख  से 17लाख रूपये प्रति हेक्टेयर दिया जा रहा है  जो किसानों के साथ अन्याय किया जा रहा है वही बगल के जिले में किसानों को अधिक महत्व देने से यहां के किसानों में आक्रोश व्यक्त है भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के मंडल  उपाध्यक्ष रणजीत कुमार उर्फ़ लल्लू वर्मा  ने बताया कि इन एच  233 के पदाधिकारी किसानों के साथ छलावा कर रहे हैं तथा किसानो की कोई सुनवाई नहीं हो रही है इस कड़ाके की ठंड में किसानों का धरना लगातार जारी है जिस में जिला प्रशासन से लेकर तहसील स्तर तक अधिकारी व कर्मचारी कोई भी धरने पर नहीं जा रहे हैं तथा प्रशासन के कान की  जूं तक नहीं रेंग रही है बसखारी बाईपास पर स्थित ग्राम सभा भटपुरवा प्रतिकार की मांग कर रहे हैं बाय पास के किसानों के कहा की जब तक प्रतिकार रिवाइज नहीं होगा तब तक निर्माण कार्य बंद रखा जाए भारतीय किसान यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष रणजीत कुमार लल्लू वर्मा ने बताया की जिला प्रशासन एवं एन एच 233 के अधिकारियों किसानों के साथ धोखा कर रहे है गजट से अधिक जमीन किसानों की ली जा रही है परंतु बिना किसी लिखा-पढ़ी ग़ज़ट से ज्यादा जमीन किसानों की कब्जा कर ली गई जिला प्रशासन एनएच-233 जब तक किसानो के साथ न्याय नहीं करेगा तब तक निर्माण कार्य बंद किया जाएगा जिला महासचिव परशुराम पटेल ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 233 पर बसखारी बाईपास शुकुल बाजार बाईपास तथा न्योरी बाईपास पर 20 गांव को रिवाइज प्रतिकर दिया जाने तक धरना जारी रहेगा धरने पर सुनील डॉक्टर विजय तिवारी रविंद्र नाथ तिवारी प्रमोद तिवारी गुरु प्रसाद प्रधान रविंद्र कुमार तिवारी विनोद जयसवाल राम ने राम भवन तिवारी लाल जी बापू राम कृपाल नसीम खान रजनी संतोष आज किसान मौजूद रहे
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours