अम्बेडकरनगर। बसखारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत भटपुरवा बसखारी बाईपास पर राष्ट्रीय राजमार्ग 233 से प्रभावित किसानों का चल रहा अनिश्चितकालीन धरना उप जिला अधिकारी टांडा नरेंद्र कुमार सिंह व सीओ टाण्डा वीरेंद्र श्रीवास्तव के आश्वासन पर दसवें दिन समाप्त कर दिया गया।भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के नेतृत्व में चल रहे इस अनिश्चितकालीन धरने में प्रभावित किसान राष्ट्रीय राजमार्ग 233 के निर्माण में गजट से अधिक ली गई जमीनों का आवासीय बैनामा कराए जाने, छुटी हुई परिसंपत्तियों का मूल्यांकन कर मुआवजा देने, बाईपास के प्रभावित गांवों के किसानों को संशोधित कर मुआवजा बढ़ाकर देने, किसानों के ऊपर आंदोलन के दौरान दर्ज फर्जी मुकदमे को वापस लेने सहित आदि कई मांग कर रहे थे। धरने के दसवें दिन शनिवार को उप जिलाधिकारी टांडा नरेंद्र कुमार सिंह ने किसानों के द्वारा जिलाधिकारी को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन लेते हुए किसानों की समस्याओं का जल्दी ही निराकरण कराए जाने का आश्वासन देकर धरने को समाप्त कराया। उप जिलाधिकारी टांडा नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि पुलिस व राजस्व की टीम बनाकर किसानों की समस्याओं का अविलंब निस्तारण करने का प्रयास प्रशासन के द्वारा किया जाएगा।धरना दे रहे किसान यूनियन के मंडल उपाध्यक्ष रंणजीत कुमार उर्फ लल्लू वर्मा ने बताया कि किसानों की समस्याओं का समाधान 31 जनवरी तक नहीं होता है तो भारतीय किसान यूनियन प्रभावित किसानों को लेकर पुनरूधरना देने के लिए विवश होगा।
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours