अम्बेडकरनगर। मदरसा जामिया बीबी सुल्ता खातून लील बनात में गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया समारोह पूर्वक सुबह 8:30 बजे प्रबंधक मौलाना अनीस अशरफ साहब ने ध्वजारोहण किया स्कूली बच्चों ने आजादी में शहीद हुए शहीदों के प्रति देशभक्ति गीत का कर उन्हें नमन किया बच्चों ने संखला बना जामिया बीबी सुलता खातून मदरसे से लेकर बसखारी बाजार तक शहीदों की याद में भ्रमण किया प्रबंधक मौलाना अनीस अशरफ साहब ने बताया कि 26 जनवरी 1950 को भारत पूर्ण रूप से आजाद हुआ और संविधान बनकर तैयार हुआ आजादी में शहीदों ने अपने लहू से सीचकर भारत मुल्क को आजाद कराया गुलामी की जंजीरों से उन्होंने बताया कि 26 जनवरी हम लोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है जिसको पर्व के रूप में मनाना चाहिए
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post A Comment:
0 comments so far,add yours